शिमला: सीएम जयराम ने सभी विभागों और आयोजक भागीदारों को धर्मशाला में सात और आठ नवम्बर को आयोजित होने वाली इन्वेस्टर्स मीट को मिलकर सफल बनाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गुरुवार को इन्वेस्टर मीट की तैयारियों को लेकर शिमला में बैठक का आयोजन किया गया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सम्बन्धित अधिकारियों को प्रोफेशनल दृष्टिकोण अपनाना चाहिए ताकि इस मीट को न केवल सफल बनाया जा सके अपितु प्रदेश में निवेशकों को निवेश के लिए सुविधाएं भी दी जा सकें, जिससे प्रदेश का विकास होगा.
जयराम ठाकुर ने जानकारी दी कि इस मेगा इंवेट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य केन्द्रीय मंत्री भाग लेकर आयोजन की शोभा बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि इस आयोजन में बड़े-बड़े पूंजीपति और विभिन्न देशों के राजदूत भी भाग लेंगे.
प्रदेश सरकार ने राज्य में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए बहु-आयामी और सर्वांगीण दृष्टिकोण को अपनाया है ताकि हिमाचल प्रदेश को देश का निवेशक हब बनाया जा सके. अब तक विभिन्न क्षेत्रों में 75,776 करोड़ रुपये के निवेश के 570 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं.