शिमला: हम अगर शांति से अपने परिवार के साथ जीवन व्यतीत कर रहे हैं तो हमारे उन सैनिकों का सबसे अधिक योगदान है ,जो सीमा पर खड़े रहकर हमारे देश की रक्षा कर रहें हैं. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने करगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कही.
जयराम ठाकुर ने कहा कि उस वक्त भी प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Prime Minister Atal Bihari Vajpayee) ने पाकिस्तान (Pakistan) को कड़ा जवाब दिया था, आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के हाथों में देश सुरक्षित है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल (Himachal) छोटा सा प्रदेश, लेकिन जब भी भारत पर ऐसी विकट परिस्थितियां आई तो हिमाचल के योगदान हमेशा रहा. करगिल के युद्ध मे भी हिमाचल के 52 वीर जवानों ने शहादत दी. हिमाचल के विक्रम बत्रा (Vikram Batra) और राइफलमैन संजय कुमार (Rifleman Sanjay Kumar) को परमवीर चक्र मिला. हिमाचल के 1096 वीरों को सम्मान मिला. 1246 हिमाचल के वीरों ने इस युद्ध में भाग लिया था.
जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने कहा जब करगिल युद्ध हुआ तब हम पहली बार विधानसभा पहुंचे थे. जब वीर शहीदों के परिजनों के पास गए तो हर तरफ सिर्फ भारत माता की जय के नारों की गूंज सुनाई देती थी. उस वक्त प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने यह निर्णय लिया था कि भारत के सैनिक की जहां भी शहादत हो उनका पार्थिव शरीर घर पहुंचाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भी जब करगिल शहीदों के परिजनों से मिलते हैं तो अपने परिवार के सदस्य को याद करते हैं, लेकिन उस वक्त सरकार के किए वायदों को पूरा होने पर भी आभार व्यक्त करते हैं.
ये भी पढ़ें:लाहौल स्पीति: सरचू में फंसे पर्यटक-चालकों को पुलिस टीम ने किया रेस्क्यू