ETV Bharat / state

चंडीगढ़: सीएम जयराम ने नरेंद्र बरागटा को दी श्रद्धांजलि - कैबिनेट की बैठक स्थगित

नरेंद्र बरागटा के पार्थिव शरीर को पीजीआई से चंडीगढ़ सेक्टर 28 स्थित हिमाचल भवन लाया गया. जहां पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र बरागटा भाजपा के मजबूत नेता थे. उनके जाने से भारतीय जाना पार्टी को बड़ी क्षति हुई है.

photo
फोटो
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 1:36 PM IST

Updated : Jun 5, 2021, 1:59 PM IST

चंडीगढ़: हिमाचल प्रदेश के जुब्बल कोटखाई से भाजपा विधायक और पूर्व बागवानी मंत्री नरेंद्र बरागटा का शनिवार सुबह चंडीगढ़ पीजीआई में निधन हो गया. बरागटा पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और करीब 25 दिनों से चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती थे. शनिवार सुबह 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.

नरेंद्र बरागटा के पार्थिव शरीर को पीजीआई से चंडीगढ़ सेक्टर-28 स्थित हिमाचल भवन लाया गया. जहां पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. उनके अलावा हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना, हिमाचल भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप और प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी.

वीडियो

ये भी पढ़ें: ऐसा रहा बीजेपी नेता नरेंद्र बरागटा का राजनीतिक सफर

इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र बरागटा भाजपा के मजबूत नेता थे. उनका जाना पार्टी के लिए बड़ी क्षति है. हिमाचल प्रदेश की जनता प्रदेश के लिए किए गए उनके कार्यों को लेकर उन्हें हमेशा याद रखेगी. वे ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं और ईश्वर उनके परिवार को भी इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे.

आपको बता दें कि 13 अप्रैल को नरेंद्र बरागटा कोरोना संक्रमित हो गए थे. हालांकि वे कोरोना से ठीक हो गए थे, लेकिन उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी. करीब 25 दिनों पहले उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती करवाया गया था और तब से लेकर अब तक उनका पीजीआई में ही इलाज चल रहा था. लेकिन शनिवार सुबह 4:00 बजे उनका निधन हो गया.

ये भी पढ़ें: स्मृति शेष: जब एपीजे कलाम को बरागटा ने समझाए लोकगीत और बताई लोकनृत्य ठोडा की खासियत

चंडीगढ़: हिमाचल प्रदेश के जुब्बल कोटखाई से भाजपा विधायक और पूर्व बागवानी मंत्री नरेंद्र बरागटा का शनिवार सुबह चंडीगढ़ पीजीआई में निधन हो गया. बरागटा पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और करीब 25 दिनों से चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती थे. शनिवार सुबह 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.

नरेंद्र बरागटा के पार्थिव शरीर को पीजीआई से चंडीगढ़ सेक्टर-28 स्थित हिमाचल भवन लाया गया. जहां पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. उनके अलावा हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना, हिमाचल भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप और प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी.

वीडियो

ये भी पढ़ें: ऐसा रहा बीजेपी नेता नरेंद्र बरागटा का राजनीतिक सफर

इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र बरागटा भाजपा के मजबूत नेता थे. उनका जाना पार्टी के लिए बड़ी क्षति है. हिमाचल प्रदेश की जनता प्रदेश के लिए किए गए उनके कार्यों को लेकर उन्हें हमेशा याद रखेगी. वे ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं और ईश्वर उनके परिवार को भी इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे.

आपको बता दें कि 13 अप्रैल को नरेंद्र बरागटा कोरोना संक्रमित हो गए थे. हालांकि वे कोरोना से ठीक हो गए थे, लेकिन उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी. करीब 25 दिनों पहले उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती करवाया गया था और तब से लेकर अब तक उनका पीजीआई में ही इलाज चल रहा था. लेकिन शनिवार सुबह 4:00 बजे उनका निधन हो गया.

ये भी पढ़ें: स्मृति शेष: जब एपीजे कलाम को बरागटा ने समझाए लोकगीत और बताई लोकनृत्य ठोडा की खासियत

Last Updated : Jun 5, 2021, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.