ETV Bharat / state

CM ने कॉरपोरेट मामलों के निदेशक से की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, निवेशकों की मदद के लिए सरकार हर संभव तैयार

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कॉरपोरेट मामलों के निदेशक सीटी पावर लिमिटेड नई दिल्ली एसके मिश्रा के साथ बातचीत की. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अनेक मनभावन पर्यटन स्थल और जलवायु स्वास्थ्यवर्धक होने के कारण पर्यटन के क्षेत्र में निवेश की आपार संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य में सतत पर्यटन विकास के लिए एक पर्यटन नीति तैयार की है.

corporate affairs
सीएम ने कॉर्पोरेट मामलों के निदेशक सीटी पावर लिमिटेड नई दिल्ली एसके मिश्रा के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत की.
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 9:28 PM IST

Updated : Jun 3, 2020, 9:42 PM IST

शिमला: राज्य सरकार प्रदेश में निवेशकों के लिए अनुकूल वातावरण, हर संभव सहायता मुहैया करवाने और निवेश करने के लिए एक पसंदीदा गंतव्य बनाने को लेकर प्रतिबद्ध है. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कॉरपोरेट मामलों के निदेशक सीटी पावर लिमिटेड नई दिल्ली एसके मिश्रा के साथ बातचीत के दौरान कही.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अनेक मनभावन पर्यटन स्थल और जलवायु स्वास्थ्यवर्धक होने के कारण पर्यटन के क्षेत्र में निवेश की आपार संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य में सतत पर्यटन विकास के लिए एक पर्यटन नीति तैयार की है. उन्होंने कहा कि पर्यटन से युवाओं के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उपलब्ध होने के अलावा राज्य के विकास में मदद मिलेगी.

जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य में बहने वाली पांच प्रमुख नदियां भी हिमाचल प्रदेश को पनबिजली उत्पादन के लिए पसंदीदा गंतव्य बनाती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अच्छी धूप और साफ-सुथरा वातावरण भी राज्य को सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना के लिए एक आदर्श गंतव्य बनाते हैं. मुख्यमंत्री ने कॉरपोरेट मामले, सीटी पावर लिमिटेड के निदेशक को आश्वासन दिया की राज्य सरकार कंपनी के निवेश के प्रयासों में हर संभव सहायता प्रदान करेगी.

राज्य में अमेरिकी होटल चेन ब्रांड एमजीएम के लिए प्रयासरत कंपनी

कॉरपोरेट मामले, सीटी पावर लिमिटेड के निदेशक एसके मिश्रा ने मुख्यमंत्री को प्रदेश में 250 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयत्रों को स्थापित करने की इच्छा से अवगत करवाया. उन्होंने कहा कि कंपनी मुख्य रूप से प्रदेश के शिमला, कांगड़ा और मंडी जिले में एक पांच सितारा होटल की स्थापना करने के लिए भी इच्छुक है. उन्होंने कहा कि कंपनी राज्य में अमेरिकी होटल चेन ब्रांड एमजीएम को आरंभ करने के लिए प्रयासरत है.

ये भी पढ़ें: खबर का असर: 'नाटी किंग' ने पूरा किया अपना वादा, सार्थक को पहुंचाई मदद

शिमला: राज्य सरकार प्रदेश में निवेशकों के लिए अनुकूल वातावरण, हर संभव सहायता मुहैया करवाने और निवेश करने के लिए एक पसंदीदा गंतव्य बनाने को लेकर प्रतिबद्ध है. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कॉरपोरेट मामलों के निदेशक सीटी पावर लिमिटेड नई दिल्ली एसके मिश्रा के साथ बातचीत के दौरान कही.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अनेक मनभावन पर्यटन स्थल और जलवायु स्वास्थ्यवर्धक होने के कारण पर्यटन के क्षेत्र में निवेश की आपार संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य में सतत पर्यटन विकास के लिए एक पर्यटन नीति तैयार की है. उन्होंने कहा कि पर्यटन से युवाओं के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उपलब्ध होने के अलावा राज्य के विकास में मदद मिलेगी.

जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य में बहने वाली पांच प्रमुख नदियां भी हिमाचल प्रदेश को पनबिजली उत्पादन के लिए पसंदीदा गंतव्य बनाती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अच्छी धूप और साफ-सुथरा वातावरण भी राज्य को सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना के लिए एक आदर्श गंतव्य बनाते हैं. मुख्यमंत्री ने कॉरपोरेट मामले, सीटी पावर लिमिटेड के निदेशक को आश्वासन दिया की राज्य सरकार कंपनी के निवेश के प्रयासों में हर संभव सहायता प्रदान करेगी.

राज्य में अमेरिकी होटल चेन ब्रांड एमजीएम के लिए प्रयासरत कंपनी

कॉरपोरेट मामले, सीटी पावर लिमिटेड के निदेशक एसके मिश्रा ने मुख्यमंत्री को प्रदेश में 250 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयत्रों को स्थापित करने की इच्छा से अवगत करवाया. उन्होंने कहा कि कंपनी मुख्य रूप से प्रदेश के शिमला, कांगड़ा और मंडी जिले में एक पांच सितारा होटल की स्थापना करने के लिए भी इच्छुक है. उन्होंने कहा कि कंपनी राज्य में अमेरिकी होटल चेन ब्रांड एमजीएम को आरंभ करने के लिए प्रयासरत है.

ये भी पढ़ें: खबर का असर: 'नाटी किंग' ने पूरा किया अपना वादा, सार्थक को पहुंचाई मदद

Last Updated : Jun 3, 2020, 9:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.