ETV Bharat / state

Christmas 2023: क्रिसमस को लेकर पहाड़ों की रानी पैक, होटलों में 100 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी - क्रिसमस पर शिमला में होटल फुल

Christmas 2023: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में क्रिसमस को लेकर पर्यटकों का जमावड़ा लग गया है. होटलों में ऑक्यूपेंसी 100 प्रतिशत हो गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Christmas 2023
क्रिसमस को लेकर पहाड़ों की रानी पैक
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 24, 2023, 7:03 PM IST

ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन पॉल

शिमला: क्रिसमस को लेकर पहाड़ों की रानी शिमला में पर्यटकों का सैलाब उमड़ आया है. बाहरी राज्यों से काफी तादाद में पर्यटक शिमला पहुंचे हैं. होटलों में ऑक्यूपेंसी 100 प्रतिशत हो गई है. शिमला के रिज मैदान माल रोड पर पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है. इसके अलावा मशोबरा नालदेहरा की तरफ भी काफी पर्यटक पहुंचे हैं. वहीं, अभी भी पर्यटकों का आना जारी है. पर्यटकों के आने से शहर में जाम की समस्या भी पैदा हो गई है. पर्यटकों के आने से पर्यटक कारोबारी काफी खुश हैं.

ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन पॉल ने बताया कि ''शिमला शहर के होटल पैक हैं. इससे कारोबारी भी खुश हैं. क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए सैलानी बड़ी संख्या में हिमाचल प्रदेश पहुंच रहे हैं. शिमला में सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है. लॉन्ग वीकेंड के चलते शनिवार से सोमवार तक छुट्टियां हैं. ऐसे में सैलानियों की संख्या में इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि 26 से 30 दिसंबर तक भी होटलों में 80 फीसदी एडवांस बुकिंग है, जबकि 30 और 31 दिसंबर पूरी तरह से पैक हैं. उन्होंने कहा कि आपदा की वजह से पर्यटन कारोबार ठप था, लेकिन अब दोबारा से पर्यटक हिमाचल का रुख करने लगे हैं और उम्मीद है कि विंटर सीजन में अच्छा कारोबार होगा''.

क्रिसमस पर होटलों में होंगे कार्यक्रम: क्रिसमस मनाने के लिए काफी तादाद में पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं. ऐसे में होटलों में पर्यटकों को लुभाने के लिए खास व्यवस्था की गई है. होटलों में क्रिसमस ट्री व अन्य सजावट की गई है और पर्यटकों के मनोरंजन की खास व्यवस्था की गई है. क्रिसमस पर होटलों में स्पेशल ऑफरों के साथ गाला डिनर की व्यवस्था की है.

बर्फबारी की हसरत नहीं होगी पूरी: हिमाचल में व्हाइट क्रिसमस की आस लेकर काफी संख्या में पर्यटक शिमला आ रहे हैं, लेकिन पर्यटकों की ये हसरत अधूरी रहेगी. प्रदेश में 30 दिसंबर तक मौसम साफ रहेगा. हालांकि बीते दिन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है. अटल टनल के पास बर्फबारी होने से पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है. शिमला में मौसम साफ बना हुआ है और 25 दिसंबर को भी मौसम साफ रहेगा.

ये भी पढ़ें- Aayein! घर में खड़ी है गाड़ी और कट गया Toll Tax, मलिक के उड़े होश

ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन पॉल

शिमला: क्रिसमस को लेकर पहाड़ों की रानी शिमला में पर्यटकों का सैलाब उमड़ आया है. बाहरी राज्यों से काफी तादाद में पर्यटक शिमला पहुंचे हैं. होटलों में ऑक्यूपेंसी 100 प्रतिशत हो गई है. शिमला के रिज मैदान माल रोड पर पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है. इसके अलावा मशोबरा नालदेहरा की तरफ भी काफी पर्यटक पहुंचे हैं. वहीं, अभी भी पर्यटकों का आना जारी है. पर्यटकों के आने से शहर में जाम की समस्या भी पैदा हो गई है. पर्यटकों के आने से पर्यटक कारोबारी काफी खुश हैं.

ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन पॉल ने बताया कि ''शिमला शहर के होटल पैक हैं. इससे कारोबारी भी खुश हैं. क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए सैलानी बड़ी संख्या में हिमाचल प्रदेश पहुंच रहे हैं. शिमला में सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है. लॉन्ग वीकेंड के चलते शनिवार से सोमवार तक छुट्टियां हैं. ऐसे में सैलानियों की संख्या में इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि 26 से 30 दिसंबर तक भी होटलों में 80 फीसदी एडवांस बुकिंग है, जबकि 30 और 31 दिसंबर पूरी तरह से पैक हैं. उन्होंने कहा कि आपदा की वजह से पर्यटन कारोबार ठप था, लेकिन अब दोबारा से पर्यटक हिमाचल का रुख करने लगे हैं और उम्मीद है कि विंटर सीजन में अच्छा कारोबार होगा''.

क्रिसमस पर होटलों में होंगे कार्यक्रम: क्रिसमस मनाने के लिए काफी तादाद में पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं. ऐसे में होटलों में पर्यटकों को लुभाने के लिए खास व्यवस्था की गई है. होटलों में क्रिसमस ट्री व अन्य सजावट की गई है और पर्यटकों के मनोरंजन की खास व्यवस्था की गई है. क्रिसमस पर होटलों में स्पेशल ऑफरों के साथ गाला डिनर की व्यवस्था की है.

बर्फबारी की हसरत नहीं होगी पूरी: हिमाचल में व्हाइट क्रिसमस की आस लेकर काफी संख्या में पर्यटक शिमला आ रहे हैं, लेकिन पर्यटकों की ये हसरत अधूरी रहेगी. प्रदेश में 30 दिसंबर तक मौसम साफ रहेगा. हालांकि बीते दिन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है. अटल टनल के पास बर्फबारी होने से पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है. शिमला में मौसम साफ बना हुआ है और 25 दिसंबर को भी मौसम साफ रहेगा.

ये भी पढ़ें- Aayein! घर में खड़ी है गाड़ी और कट गया Toll Tax, मलिक के उड़े होश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.