ETV Bharat / state

Chopal Assembly Seat Result: चौपाल सीट पर भाजपा और प्रदेश के सबसे अमीर प्रत्याशी बलवीर वर्मा को मिली जीत, लगाई हैट्रिक

शिमला जिले की चौपाल सीट पर मतगणना (HP Poll Result 2022) पूरी हो चुकी है. चौपाल सीट पर भाजपा और प्रदेश के सबसे अमीर प्रत्याशी बलवीर वर्मा को जीत मिली है. बलवीर वर्मा को कुल 25493 वोट मिले हैं. (Chopal Assembly Seat Result) (Votes Counting in Chopal Assembly Seat 2022)

author img

By

Published : Dec 8, 2022, 10:57 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 2:45 PM IST

Chopal Assembly Seat Result
चौपाल सीट पर मतगणना जारी

चौपाल/शिमला: शिमला जिले की चौपाल सीट पर मतगणना (HP Poll Result 2022) पूरी हो चुकी है. चौपाल सीट पर भाजपा और प्रदेश के सबसे अमीर प्रत्याशी बलवीर वर्मा को जीत मिली है. वे पहले राउंड से आगे चल रहे थे. पहले राउंड में उन्हें 2371, दूसरे में 2000, तीसरे में 2191, चौथे में 1138, पांचवें में 1808, छठे में 1823, सातवें में 919, आठवें में 1431, नौवें में 1407, दसवें में 853, 11वें में 1270, 12वें में 940, 13वें में 898, 14वें में 1810, 15वें में 1934, 16वें पर 1256, 17वें में 661, 18वें में 521 और 19वें में 262 वोट डले हैं. बलवीर वर्मा को कुल 25493 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस के रजनीश किमटा को कुल 20351 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस के पूर्व विधायक सुभाष मंगलेट दो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे उन्हें कुल 13452 वोट पड़े हैं.

बता दें कि यहां पर भाजपा के विधायक बलवीर वर्मा चुनावी मैदान में थे, तो दूसरी ओर कांग्रेस ने रजनीश किमटा को टिकट थमाया था. यही नहीं, अबकी बार कांग्रेस के पूर्व विधायक सुभाष मंगलेट भी चुनावी मैदान में कूदे थे. (Chopal Assembly Seat Result) (Votes Counting in Chopal Assembly Seat 2022)

भाजपा प्रत्याशी बलबीर सिंह वर्मा: चौपाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक व बीजेपी प्रत्याशी बलवीर वर्मा सबसे ज्यादा अमीर विधायक है. उनके पास कुल 125 करोड़ रुपए की संपत्ति है. चुनाव आयोग को नामांकन के समय दिए हलफनामें में दी जानकारी के अनुसार बलवीर वर्मा के पास कुल 1 अरब 25 करोड़ 70 लाख 20 हजार 083 रुपए की संपत्ति है, जिसमें से 4 करोड़ 30 लाख 20 हजार 083 करोड़ की चल संपत्ति है, जबकि 1 अरब 21 करोड़ 40 लाख रुपए की अचल संपत्ति है.

कांग्रेस प्रत्याशी रजनीश किमटा: चौपाल विधानसभा क्षेत्र से अबकी बार कांग्रेस ने नया चेहरा दिया था. कांग्रेस ने पार्टी के संगठन महासचिव रजनीश को दो बार के विधायक बलवीर वर्मा के खिलाफ चुनावी दंगल में उतारा. इस तरह यहां से कांग्रेस नए चेहरे के भरोसे चुनाव लड़ रही थी जिसे वह हार गई.

कांग्रेस बागी सुभाष मंगलेट: इस बार टिकट न मिलने से नाराज कांग्रेस के पूर्व विधायक सुभाष मंगलेट ने आजाद ही ताल ठोंकी थी. इससे यहां विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी बलवीर वर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी रजनीश किमटा को सीधी टक्कर मिली. इसके अलावा चौपाल सीट से बसपा के भगत लाल, आजाद प्रत्याशी अशोक वर्मा, आम आदमी पार्टी के उदय सिंगटा भी चुनावी मैदान में थे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के चौपाल से BJP कैंडिडेट बलबीर सिंह वर्मा हैं सवा अरब के मालिक, फिर भी करोड़ों की है देनदारी

चौपाल/शिमला: शिमला जिले की चौपाल सीट पर मतगणना (HP Poll Result 2022) पूरी हो चुकी है. चौपाल सीट पर भाजपा और प्रदेश के सबसे अमीर प्रत्याशी बलवीर वर्मा को जीत मिली है. वे पहले राउंड से आगे चल रहे थे. पहले राउंड में उन्हें 2371, दूसरे में 2000, तीसरे में 2191, चौथे में 1138, पांचवें में 1808, छठे में 1823, सातवें में 919, आठवें में 1431, नौवें में 1407, दसवें में 853, 11वें में 1270, 12वें में 940, 13वें में 898, 14वें में 1810, 15वें में 1934, 16वें पर 1256, 17वें में 661, 18वें में 521 और 19वें में 262 वोट डले हैं. बलवीर वर्मा को कुल 25493 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस के रजनीश किमटा को कुल 20351 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस के पूर्व विधायक सुभाष मंगलेट दो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे उन्हें कुल 13452 वोट पड़े हैं.

बता दें कि यहां पर भाजपा के विधायक बलवीर वर्मा चुनावी मैदान में थे, तो दूसरी ओर कांग्रेस ने रजनीश किमटा को टिकट थमाया था. यही नहीं, अबकी बार कांग्रेस के पूर्व विधायक सुभाष मंगलेट भी चुनावी मैदान में कूदे थे. (Chopal Assembly Seat Result) (Votes Counting in Chopal Assembly Seat 2022)

भाजपा प्रत्याशी बलबीर सिंह वर्मा: चौपाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक व बीजेपी प्रत्याशी बलवीर वर्मा सबसे ज्यादा अमीर विधायक है. उनके पास कुल 125 करोड़ रुपए की संपत्ति है. चुनाव आयोग को नामांकन के समय दिए हलफनामें में दी जानकारी के अनुसार बलवीर वर्मा के पास कुल 1 अरब 25 करोड़ 70 लाख 20 हजार 083 रुपए की संपत्ति है, जिसमें से 4 करोड़ 30 लाख 20 हजार 083 करोड़ की चल संपत्ति है, जबकि 1 अरब 21 करोड़ 40 लाख रुपए की अचल संपत्ति है.

कांग्रेस प्रत्याशी रजनीश किमटा: चौपाल विधानसभा क्षेत्र से अबकी बार कांग्रेस ने नया चेहरा दिया था. कांग्रेस ने पार्टी के संगठन महासचिव रजनीश को दो बार के विधायक बलवीर वर्मा के खिलाफ चुनावी दंगल में उतारा. इस तरह यहां से कांग्रेस नए चेहरे के भरोसे चुनाव लड़ रही थी जिसे वह हार गई.

कांग्रेस बागी सुभाष मंगलेट: इस बार टिकट न मिलने से नाराज कांग्रेस के पूर्व विधायक सुभाष मंगलेट ने आजाद ही ताल ठोंकी थी. इससे यहां विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी बलवीर वर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी रजनीश किमटा को सीधी टक्कर मिली. इसके अलावा चौपाल सीट से बसपा के भगत लाल, आजाद प्रत्याशी अशोक वर्मा, आम आदमी पार्टी के उदय सिंगटा भी चुनावी मैदान में थे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के चौपाल से BJP कैंडिडेट बलबीर सिंह वर्मा हैं सवा अरब के मालिक, फिर भी करोड़ों की है देनदारी

Last Updated : Dec 8, 2022, 2:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.