ETV Bharat / state

रामपुर में दो युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ - Two Person arrested for chitta in Rampur

रामपुर पुलिस ने चिट्टे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस युवकों से पूछताछ कर और राज उगलवाने की कोशिश कर रही है, ताकि इस अवैध कारोबार करने वाले सौदागरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके. (Chitta found in Rampu)

रामपुर में दो युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार
रामपुर में दो युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 9:54 AM IST

रामपुर: पुलिस ने कुमारसैन थाना अंतर्गत चिट्टा तस्करी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. युवकों के पास से पुलिस ने 8 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

पुलिस को देख वापस मुड़कर जाने लगे: एसडीपीओ रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने इस मामले कि पुष्टि करते हुए बताया कि रविवार देर शाम को पुलिस थाना कुमारसैन का दल गश्त पर था. इस दौरान लवाण संपर्क मार्ग पर एनएच-5 कि तरफ से दो युवकों को संदिग्ध हालत में आते देखा. पुलिस को देख दोनों युवक हड़बड़ा गए और वापस लवाण कि तरफ मुड़कर तेज गति से चलने लगे, दल ने पीछा कर दोनों को पकड़कर पूछताछ कर वापस जाने का कारण पूछा.

बैग में निकला नशा: दोनों पुलिस पूछताछ घबरा गए और शक के आधार पर उनकी तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान दोनों में एक युवक के कंधे पर उठाए गए बैग कि तलाशी पर 8 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट कि धारा 21 व 29 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की गई. एसडीपीओ रामपुर चंद्रशेखर कायथ के मुताबिक दोनों युवकों की पहचान 23 वर्षीय रोहित पुत्र सुनील कुमार गांव श्रीकोटी डाकघर व तहसील निरमंड जिला कुल्लू और सन्नी पुत्र बंदे काजुर निवासी पाटबंगला रामपुर बुशहर उम्र 24 वर्ष के तौर पर है.

एक ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ाया था : रामपुर पुलिस ने शनिवार को 33 साल के युवक को शनिवार को एक ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था. पुलिस ने यह कार्रवाई ननखड़ी इलाके में नाकेबंदी के दौरान की थी. आरोपी की पहचान चंद्र नेगी पुत्र स्वर्गीय थापा सिंह, गांव खौरी, डाकघर कुंगलबल्टी तहसील ननखड़ी जिला शिमला के तौर पर की गई थी. बता दें कि रामपुर पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाकर जहां आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है.वहीं, लोगों को भी जागरूक कर रही है.

ये भी पढ़ें : SHIMLA: रामपुर में दो अलग-अलग मामलों में पकड़ा 25 ग्राम चिट्टा, दो तस्कर गिरफ्तार

रामपुर: पुलिस ने कुमारसैन थाना अंतर्गत चिट्टा तस्करी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. युवकों के पास से पुलिस ने 8 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

पुलिस को देख वापस मुड़कर जाने लगे: एसडीपीओ रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने इस मामले कि पुष्टि करते हुए बताया कि रविवार देर शाम को पुलिस थाना कुमारसैन का दल गश्त पर था. इस दौरान लवाण संपर्क मार्ग पर एनएच-5 कि तरफ से दो युवकों को संदिग्ध हालत में आते देखा. पुलिस को देख दोनों युवक हड़बड़ा गए और वापस लवाण कि तरफ मुड़कर तेज गति से चलने लगे, दल ने पीछा कर दोनों को पकड़कर पूछताछ कर वापस जाने का कारण पूछा.

बैग में निकला नशा: दोनों पुलिस पूछताछ घबरा गए और शक के आधार पर उनकी तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान दोनों में एक युवक के कंधे पर उठाए गए बैग कि तलाशी पर 8 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट कि धारा 21 व 29 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की गई. एसडीपीओ रामपुर चंद्रशेखर कायथ के मुताबिक दोनों युवकों की पहचान 23 वर्षीय रोहित पुत्र सुनील कुमार गांव श्रीकोटी डाकघर व तहसील निरमंड जिला कुल्लू और सन्नी पुत्र बंदे काजुर निवासी पाटबंगला रामपुर बुशहर उम्र 24 वर्ष के तौर पर है.

एक ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ाया था : रामपुर पुलिस ने शनिवार को 33 साल के युवक को शनिवार को एक ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था. पुलिस ने यह कार्रवाई ननखड़ी इलाके में नाकेबंदी के दौरान की थी. आरोपी की पहचान चंद्र नेगी पुत्र स्वर्गीय थापा सिंह, गांव खौरी, डाकघर कुंगलबल्टी तहसील ननखड़ी जिला शिमला के तौर पर की गई थी. बता दें कि रामपुर पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाकर जहां आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है.वहीं, लोगों को भी जागरूक कर रही है.

ये भी पढ़ें : SHIMLA: रामपुर में दो अलग-अलग मामलों में पकड़ा 25 ग्राम चिट्टा, दो तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.