रामपुर: शिमला जिले के खनेरी अस्पताल रामपुर में एक छह साल के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. मामले में पिता ने नर्स के खिलाफ गलत इंजेक्शन लगाने के आरोप में एफआईआर दर्ज करवाई है. पिता का आरोप है कि प्रशिक्षु नर्स द्वारा बच्चे को गलत इंजेक्शन लगाया है. जिससे उसकी मौत हो गई. रामपुर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया और आगामी जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, किन्नौर जिले की सांगला तहसील के कनाई गांव निवासी सेमल सिंह ने शिकायत दी है. शिकायत के अनुसार, सेमल 3 फरवरी को अपने 6 वर्षीय बेटे अरिंदम को खांसी होने पर अस्पताल में इलाज कराने आए थे. जिसे अस्पताल में एडमिट कर दिया गया. जिसके बाद अरिंदम को वार्ड नंबर 68 में खाली बेड पर ले गए, जहां नर्स ने अरिंदर को एक इंजेक्शन लगाया, लेकिन इंजेक्शन लगते ही अरिंदम बुरी तरह से छटपटाकर कर उठ गया.
इंजेक्शन लगते ही उसके मुंह से खून निकलने लगा. सेमल तुरंत अरिंदर को लेकर डॉ. हरीश नेगी के पास पहुंचे, जहां पर डॉक्टर ने तरंत बच्चे की इसीजी करवाई. सेमल ने बताया कि अरिंदर की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉ. नेगी ने उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया. आईजीएमसी शिमला में अरिंदम को आईसीयू में एडमिट किया गया.
बच्चे की नाजुक हालत को देखते हुए तुरंत हृदय रोग विशषज्ञ द्वारा बच्चे की इको कराई गई, जिसमें पता चला कि उसके हार्ट ने पंप करना बंद कर दिया है. हृदय क्षतिग्रस्त हो चुका है. जिसके बाद 6 फरवरी को शाम 5 बजे डॉ. ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि अंतिम संस्कार करने के बाद रामपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है. इसमें 3 फरवरी को खनेरी अस्पताल के वार्ड नंबर 68 में जो स्टाफ नर्स ड्यूटी पर थी, उसके खिलाफ धारा 304 के तहत मामला दर्ज करके करवाई की मांग की गई है. मामले की पुष्टि इंस्पेक्टर मोहन जोशी ने की.
ये भी पढ़ें: 15 मील में पुल से नीचे गिरा चालक, ब्यास नदी से शव हुआ बरामद