शिमला: कोटखाई से विधायक और प्रदेश सरकार के मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. बता दें कि पिछ्ले कुछ दिनों पहले मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा के पुत्र चेतन बरागटा कोरोना पॉजिटिव आये थे.
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
नरेंद्र बरागटा ने सोशल मीडिया पर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. नरेंद्र बरागटा ने कहा कि उनकी तबीयत ठीक है. डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है और वे अपना ध्यान रख रहे हैं. नरेंद्र बरागटा ने कहा कि जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में उनके सम्पर्क में आये हैं, वे कोरोना टेस्ट करा लें, जिससे कोरोना से सही समय पर बचा का सके. कोरोना किसी और को न फैले इसका विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.
प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मामले
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कारोना का कहर लगातार जारी है. पिछले कुछ दिनों पहले प्रदेश में हुए नगर निगम के चुनाव के बाद अब सरकार ने सख्ती भी ज्यादा कर दी है. लेकिन चुनाव के बाद अब नेताओं के कारोना से संक्रमित होने का सिलसिला लगातार जारी है. प्रदेश के बड़े नेता अब कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित