शिमला: पच्छाद और धर्मशाला विधानसभा उपचुनाव जीतने के लिए भाजपा एवं कांग्रेस के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत चुनावी रण में झोंक दी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दोनों ही विधानसभा क्षेत्र के लोगों से उप-चुनावों में भाजपा के उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जीताने का आग्रह किया है.
मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पिछले 20 महीनों के अपने कार्यकाल के दौरान उनकी सरकार ने राज्य के सभी हिस्सों का एक समान विकास सुनिश्चित किया है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जन धन, आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधी योजना और उज्ज्वला योजना जैसी योजनाओं की शुरुआत कर एक जीवंत भारत को बनाने में मील का पत्थर साबित किया हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने हिम केयल योजना को शुरू किया, जिसमें उन 22 लाख लोगों को लाया जो केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना से वंचित रह गए थे. अब तक इस योजना से 37,000 लोगों को लाभ पहुंचाया जा चुका है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने लोकसभा चुनावों में प्रदेश की 68 विधानसभा चुनाव क्षेत्रों में जीत हासिल कर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है. इन चुनावों में प्रदेश के इतिहास में सबसे अधिक और कांगड़ा की लोकसभा सीट का जीत मार्जन 4.77 लाख वोट था.