ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन हिमाचल की जनता के लिए वरदान, जनता की शिकायत पर CM अधिकारियों से खुद करेंगे बात

शिमला में ‘मुख्यमंत्री हेल्पलाइन’ को लोगों के लिए शुरू कर दिया गया है. लोग प्रदेश सरकार हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत एवं समस्या को दर्ज करवा सकेगे. इसके बाद आम लोग यह भी जान सकेंगे कि उनके द्वारा दर्ज शिकायत पर क्या कार्रवाई हो रही है.

Chief Minister Helpline number
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 6:15 PM IST


शिमला: राजधानी शिमला में ‘मुख्यमंत्री हेल्पलाइन’ को लोगों के लिए शुरू कर दिया गया है. इसका कार्यालय (कॉल सेंटर) शिमला के टूटीकंडी में खोला गया है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि लोग प्रदेश सरकार हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत एवं समस्या को दर्ज करवा सकेगे. इसके बाद आम लोग यह भी जान सकेंगे कि उनके द्वारा दर्ज शिकायत पर क्या कार्रवाई हो रही है.

खास बात ये है कि शिकायत दर्ज होते ही ‘मुख्यमंत्री हेल्पलाइन’ में तैनात कर्मचारी समस्या को संबंधित अधिकारी के पास समाधान के लिए भेज देंगे. सभी अधिकारियों को शिकायतों का समयबद्ध निवारण करना होगा. साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्य भी हर महीने फोन के माध्यम से जनता से उनकी शिकायत के निवारण संबंधी बात करेंगे.

'मुख्यमंत्री हेल्पलाइन' के माध्यम से जनमंच में मिली शिकायतों की प्रगति की निगरानी भी की जाएगी. यह हेल्पलाइन सुबह 7 से रात 10 बजे तक कार्य करेगी. इससे सरकार के काम में भी पारदर्शिता सुनिश्चित होगी. मुख्यमंत्री ने सभी विभागों से आग्रह किया है कि जनहित में शुरू की जा रही इस प्रणाली को सफल बनाने में सहयोग दें.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री हेल्पलाइन’ के साथ पंजीकृत कॉल को सिस्टम द्वारा खुद ही संबंधित विभाग को सौंपा जाएगा. इसमें चार स्तरीय शिकायत प्रणाली की योजना बनाई गई है. स्तर-1 पर खंड, स्तर-2 पर तहसील, स्तर-3 पर जिला और स्तर-4 पर राज्य है. सभी अधिकारियों को समय सीमा में शिकायत का निवारण करना होगा. अगर समय सीमा पूरी हो गई या शिकायतकर्ता असंतुष्ट हैं तो समस्या अगले स्तर पर भेज दी जाएगी. बता दें कि शिकायतकर्ता की संतुष्टि के बाद ही शिकायत बंद होगी.

वहीं भाजपा नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से ये साफ होता है कि सरकार जमीनी स्तर पर काम करना चाहती है और प्रदेशवासियों से सीधा संवाद करना चाहती है, जो कि आज तक के इतिहास में पहली बार हुआ है.

वीडियो

ये भी पढ़ें: हिमाचल कैबिनेट की बैठक, इन मुद्दों पर फैसला संभव


शिमला: राजधानी शिमला में ‘मुख्यमंत्री हेल्पलाइन’ को लोगों के लिए शुरू कर दिया गया है. इसका कार्यालय (कॉल सेंटर) शिमला के टूटीकंडी में खोला गया है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि लोग प्रदेश सरकार हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत एवं समस्या को दर्ज करवा सकेगे. इसके बाद आम लोग यह भी जान सकेंगे कि उनके द्वारा दर्ज शिकायत पर क्या कार्रवाई हो रही है.

खास बात ये है कि शिकायत दर्ज होते ही ‘मुख्यमंत्री हेल्पलाइन’ में तैनात कर्मचारी समस्या को संबंधित अधिकारी के पास समाधान के लिए भेज देंगे. सभी अधिकारियों को शिकायतों का समयबद्ध निवारण करना होगा. साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्य भी हर महीने फोन के माध्यम से जनता से उनकी शिकायत के निवारण संबंधी बात करेंगे.

'मुख्यमंत्री हेल्पलाइन' के माध्यम से जनमंच में मिली शिकायतों की प्रगति की निगरानी भी की जाएगी. यह हेल्पलाइन सुबह 7 से रात 10 बजे तक कार्य करेगी. इससे सरकार के काम में भी पारदर्शिता सुनिश्चित होगी. मुख्यमंत्री ने सभी विभागों से आग्रह किया है कि जनहित में शुरू की जा रही इस प्रणाली को सफल बनाने में सहयोग दें.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री हेल्पलाइन’ के साथ पंजीकृत कॉल को सिस्टम द्वारा खुद ही संबंधित विभाग को सौंपा जाएगा. इसमें चार स्तरीय शिकायत प्रणाली की योजना बनाई गई है. स्तर-1 पर खंड, स्तर-2 पर तहसील, स्तर-3 पर जिला और स्तर-4 पर राज्य है. सभी अधिकारियों को समय सीमा में शिकायत का निवारण करना होगा. अगर समय सीमा पूरी हो गई या शिकायतकर्ता असंतुष्ट हैं तो समस्या अगले स्तर पर भेज दी जाएगी. बता दें कि शिकायतकर्ता की संतुष्टि के बाद ही शिकायत बंद होगी.

वहीं भाजपा नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से ये साफ होता है कि सरकार जमीनी स्तर पर काम करना चाहती है और प्रदेशवासियों से सीधा संवाद करना चाहती है, जो कि आज तक के इतिहास में पहली बार हुआ है.

वीडियो

ये भी पढ़ें: हिमाचल कैबिनेट की बैठक, इन मुद्दों पर फैसला संभव

Intro:Body:मुख्यमंत्री हेल्पलाइन हिमाचल प्रदेश की जनता के लिए वरदान : जयराम
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने मुख्यमंत्री और सरकार को इस अनोखी पहल के लिए दी शुभकामनाएं ।
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से स्पष्ट होता है की सरकार धरातल पर काम करना चाहती है और प्रदेशवासियों से सीधा संवाद करना चाहती है : भाजपा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी द्वारा बजट 2019-20 में की गई घोषणा के अनुरूप ‘‘मुख्यमंत्री हेल्पलाइन’’ को जनता की सहुलियत के लिए शीघ्र शुरू किया जाएगा। इस सुविधा का कार्यालय (कॉल सेंटर) प्रदेश की राजधानी शिमला के टुटीकंडी में खोला गया है।
उन्होंने कहा प्रदेश सरकार इस हेल्पलाईन का टोल फ्री नंबर जारी करेगी। ऐसे में प्रदेश की जनता उस नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत एवं समस्या को दर्ज करवा सकेगी। इसके उपरांत आमजन यह भी जान सकेंगे कि उनके द्वारा दर्ज की गई शिकायत पर क्या कार्रवाई हो रही है। विशेष है कि शिकायत दर्ज होते ही ‘‘मुख्यमंत्री हेल्पलाइन’’ में तैनात कर्मचारियों द्वारा संबंधित अधिकारी को समाधान के लिए भेज दी जाएगी। सभी अधिकारियों को शिकायतों का समयबद्ध निवारण करना होगा। खास बात यह है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्वयं एवं प्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्य भी प्रत्येक माह दूरभाष के माध्यम से जनता से उनकी शिकायत के निवारण संबंधी बात करेंगे।
उन्होंने कहा कॉल सेंटर में तैनात कर्मचारी लोगों द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायतों को कम्प्यूटर में रिकॉर्ड करने के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों एवं विभाग को भेजेंगे। मुख्यमंत्री के सख्त निर्देशों के तहत अधिकारियों को शिकायतों का निपटारा समयबद्ध  करना होगा।
‘‘मुख्यमंत्री हेल्पलाइन’’ के माध्यम से जनमंच में प्राप्त शिकायतों की प्रगति की निगरानी भी की जाएगी। यह हेल्पलाईन प्रातः 7 से रात्रि 10 बजे तक क्रियाशील रहेगी। इससे सरकार के कार्य में भी पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। मुख्यमंत्री जी ने सभी विभागों से आग्रह किया कि जनहित में शुरू की जा रही इस प्रणाली को सफल बनाने में सहयोग दें।
उन्होंने कहा ‘‘मुख्यमंत्री हेल्पलाइन’’ के साथ पंजीकृत कॉल को सिस्टम द्वारा स्वयं ही संबंधित विभाग को सौंपा जाएगा। इसमें चार स्तरीय शिकायत प्रणाली की योजना बनाई गई है। स्तर-1 पर खंड, स्तर-2 पर तहसील, स्तर-3 पर जिला तथा स्तर-4 पर राज्य है। सभी अधिकारियों को समयसीमा में शिकायत का निवारण करना होगा। यदि समय सीमा पार हो गई है या शिकायतकर्ता असंतुष्ट है तो समस्या अगले स्तर पर भेज दी जाएगी। शिकायतकर्ता की संतुष्टि के बाद ही शिकायत बंद होगी।
भाजपा नेताओं ने कहा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से स्पष्ट होता है की सरकार धरातल पर काम करना चाहती है और प्रदेशवासियों से सीधा संवाद करना चाहती है जो कि आज तक के इतिहास में पहली बार हुआ है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.