ETV Bharat / state

कोरोना संकट: हिमाचल के लोगों के लिए राहत, केंद्र से मिले 500 वेंटिलेटर

कोरोना वायरस महामारी के बीच हिमाचल को बड़ी राहत मिली है. प्रदेश को 500 वेंटिलेटर मिले हैं. अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान ने बताया कि प्रदेश को 500 वेंटिलेटर दिए गए हैं जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भेजा रहा है. अब अस्पतालों में वेंटिलेटर की कमी नहीं होगी. वहीं कोरोना मरीजों के लिए भी और सुविधा मिलेगी.

govt give five hundred ventilator to Himachal
govt give five hundred ventilator to Himachal
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 5:48 PM IST

शिमला: केंद्र सरकार ने हिमाचल को कोरोना से निपटने के लिए 500 नए वेंटिलेटर उपलब्ध करवा दिए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में अब 618 वेंटिलेंटर उपलब्ध हो गए हैं। केद्र सरकार ने 500 वेंटिलेटर निशुल्क उपलब्ध करवाए हैं. इनके उपलब्ध होने से अब गंभीर रोगियों की वेंटिलेटर की कमी के कारण मौत नहीं होगी.

वैश्विक कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार व्यापक निवारक एवं उपचारात्मक उपायों का प्रयोग कर रही है और इससे निपटने के लिए पूर्णतः सक्षम है. गत दिनों मुख्यमंत्री की ओर से प्रधानमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान हुई बैठक में वेंटिलेटर की कम उपलब्धता के बारे में चिंता जताई गई है.

साथ ही प्रदेश को वेंटिलेटर उपलब्ध करवाने का आग्रह किया था. उनके इस आग्रह को स्वीकार करते हुए हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार की ओर से 500 वेंटिलेटर उपलब्ध करवा दिए गए हैं, जो प्रदेशवासियों के लिए राहत का विषय है. यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने बताया कि केंद्र की ओर से दिए गए वेंटिलेटर में 178 ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर हैं और बाकी आईसीयू वेंटिलेटर हैं, जो प्रदेश सरकार को निशुल्क दिए गए हैं.

आरडी धीमान ने बताया कि यह वेंटिलेटर एचएलएल के माध्यम से उपलब्ध करवाए गए हैं और भारत इलैक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की ओर से बनाए गए हैं. इन वेंटिलेटर को प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों, सभी जिला अस्पतालों और अन्य कोविड से संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों में स्थापित किया जा रहा है.

500 वेंटिलेटर में से 200 वेंटिलेटर हिमाचल को मिल चुके हैं, जबकि 300 वेंटिलेटर दो दिन के भीतर हिमाचल को मिल जाएंगे. इससे पहले सरकार के पास कुल 110 वेंटिलेटर थे. नए वेंटिलेटर मिलने से अब प्रदेश में कुल 610 वेंटिलेटर हो जाएंगे.

इन वेंटिलेटर के संचालन के लिए मेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षित किया जा रहा है. केंद्र सरकार की ओर से उपलब्ध करवाए गए इन वेंटिलेटर के माध्यम से कोरोना संक्रमित लोगों के उपचार के लिए निश्चित रूप से स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों को और अधिक बल मिलेगा और आने वाले समय में अगर कोविड के मामले बढ़ते हैं तो गंभीर मरीजों के बेहतर प्रबंधन में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें: शहीद अंकुश को हिमाचल की बेटी की श्रद्धाजंलि, कविता में पिरोई भावनाएं

शिमला: केंद्र सरकार ने हिमाचल को कोरोना से निपटने के लिए 500 नए वेंटिलेटर उपलब्ध करवा दिए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में अब 618 वेंटिलेंटर उपलब्ध हो गए हैं। केद्र सरकार ने 500 वेंटिलेटर निशुल्क उपलब्ध करवाए हैं. इनके उपलब्ध होने से अब गंभीर रोगियों की वेंटिलेटर की कमी के कारण मौत नहीं होगी.

वैश्विक कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार व्यापक निवारक एवं उपचारात्मक उपायों का प्रयोग कर रही है और इससे निपटने के लिए पूर्णतः सक्षम है. गत दिनों मुख्यमंत्री की ओर से प्रधानमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान हुई बैठक में वेंटिलेटर की कम उपलब्धता के बारे में चिंता जताई गई है.

साथ ही प्रदेश को वेंटिलेटर उपलब्ध करवाने का आग्रह किया था. उनके इस आग्रह को स्वीकार करते हुए हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार की ओर से 500 वेंटिलेटर उपलब्ध करवा दिए गए हैं, जो प्रदेशवासियों के लिए राहत का विषय है. यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने बताया कि केंद्र की ओर से दिए गए वेंटिलेटर में 178 ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर हैं और बाकी आईसीयू वेंटिलेटर हैं, जो प्रदेश सरकार को निशुल्क दिए गए हैं.

आरडी धीमान ने बताया कि यह वेंटिलेटर एचएलएल के माध्यम से उपलब्ध करवाए गए हैं और भारत इलैक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की ओर से बनाए गए हैं. इन वेंटिलेटर को प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों, सभी जिला अस्पतालों और अन्य कोविड से संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों में स्थापित किया जा रहा है.

500 वेंटिलेटर में से 200 वेंटिलेटर हिमाचल को मिल चुके हैं, जबकि 300 वेंटिलेटर दो दिन के भीतर हिमाचल को मिल जाएंगे. इससे पहले सरकार के पास कुल 110 वेंटिलेटर थे. नए वेंटिलेटर मिलने से अब प्रदेश में कुल 610 वेंटिलेटर हो जाएंगे.

इन वेंटिलेटर के संचालन के लिए मेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षित किया जा रहा है. केंद्र सरकार की ओर से उपलब्ध करवाए गए इन वेंटिलेटर के माध्यम से कोरोना संक्रमित लोगों के उपचार के लिए निश्चित रूप से स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों को और अधिक बल मिलेगा और आने वाले समय में अगर कोविड के मामले बढ़ते हैं तो गंभीर मरीजों के बेहतर प्रबंधन में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें: शहीद अंकुश को हिमाचल की बेटी की श्रद्धाजंलि, कविता में पिरोई भावनाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.