शिमला : प्रदेश के कोटखाई में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले से जुड़े सूरज की हिरासत में मौत मामले में आज सीबीआई को हाईकोर्ट में जमानत याचिका पर जवाब दाखिल करना होगा. जानकारी के मुताबिक इस मामले में आरोपी बनाए गए पूर्व आईजी जहूर हैदर जैदी की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट ने सीबीआई को 6 मार्च तक जवाब दाखिल करने के आदेश है.
जैदी ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर चंडीगढ़ सीबीआई कोर्ट के उस फैसले को रद्द करने की मांग की है, जिसके तहत सीबीआई कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत रद्द कर दी थी. यह केस अब चंडीगढ़ की सीबीआई कोर्ट में विचाराधीन है. बता दें कि गुडिया मर्डर केस में एसआईटी द्वारा गिरफ्तार किए गए सूरज की लॉकअप में मौत हो गई थी. जहूर जैदी इस एसआईटी के मुखिया थे.