शिमला: ईपीएफओ ऑफिस में सीबीआई की टीम ने छापेमारी की है. कसुम्पटी स्थित ईपीएफ निदेशालय (EPFO Directorate at Kasumpti) में सीबीआई ने रेड मारी है. जानकारी के अनुसार टीम रिकॉर्ड अपने साथ ले गई है. सीबीआई के अधिकारी (CBI officers in Shimla), प्राइवेट संस्थाओं और कॉन्ट्रैक्टरों के तहत काम करने वाले कर्मचारियों के ईपीएफओ खातों से छेड़छाड़ का अंदेशा है. जानकारी के अनुसार टीम में गवाहों सहित कुल 6 लोग शामिल थे.
राजधानी शिमला में जहां एक ओर विधानसभा का सत्र चला रहा था और विधानसभा का घेराव हो रहा था, वहीं दूसरी तरफ ईपीएफओ के दफ्तर में सीबीआई की छापेमारी से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि सीबीआई ने सोमवार शाम कसुम्पटी स्थित ईपीएफओ के दफ्तर में जाकर वहां एक बड़े अधिकारी से बात की और पूछताछ करने के बाद अपने साथ 5 से अधिक फाइलें लेकर गई है. फिलहाल जांच की जा रही है.
बताया जा रहा है कि सीबीआई बिना किसी को बताए शाम के समय दफ्तर में पहुंची और सीधे बड़े अधिकारी के कमरे में जाकर पूछताछ करने लगी. इसके बाद उनसे जांच से संबंधित फाइलें लेकर चली गई. सीबीआई की रेड किस संबंध में थी अभी यह जानकारी प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन बताया जा रहा है कि ईपीएफओ में हुई गड़बड़ियों को लेकर यह जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि लोगों की शिकायतों के बाद सीबीआई ने वहां रेड की थी.
ये भी पढ़ें: जो शालीनता से अपनी बात नहीं कहेंगे उनकी बात सुनी तो जाएगी, लेकिन मानी जाए इसकी गारंटी नहीं: सीएम जयराम ठाकुर