ठियोग/शिमला: प्रदेश में कारोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को लेकर सरकार की लापरवाही भी सामने आ रही है. कभी कोई व्यापारी भाग जाता है तो कभी कोई मजदूर, जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा बढ़ गया है.
ठियोग में भी राष्ट्रीय राजमार्ग-5 के साथ लगते क्वारंटाइन सेंटर से देर रात 2 लोग भाग गए. दो दिन पहले ही इन लोगों को पराला से शिफ्ट किया गया था, जिसके बाद सोमवार को इनका कोरोना टेस्ट भी किया गया था, लेकिन इसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
मंगलवार सुबह एसडीएम और डीएसपी ठियोग ने सूचना मिलने के बाद मौके का दौरा किया और पुलिस को दोनों लोगों की तलाशी के आदेश दिए हैं. एसडीएम ठियोग कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि सूचना मिलने पर उन्होंने पुलिस को सर्च ऑपरेशन के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि दोनों के फोन बंद आ रहे हैं और उनके परिजनों से लगातार बातचीत की जा रही है. उन्होंने कहा कि लोगों को संयम बनाना होगा और अपने आसपास क्वारंटाइन में रखे गए लोगों पर नजर रखनी होगी, जिससे किसी भी खतरे से बचा जा सके.
कृष्ण कुमार ने कहा कि भागे हुए दोनों लोगों की रिपोर्ट मंगलवार शाम तक आएगी, जिसके बाद ही पता चल पाएगा कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं या नहीं, लेकिन दोनों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. दोनों की तलाश भी की जा रही है.
आपको बता दे कि राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ सटे क्वारंटाइन सेंटर के मुख्य गेट पर देर रात ताला लटका होता है और पुलिस की भी निगरानी होती है, लेकिन इन दोनों के भागने से पुलिस की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में आ गई है. पुलिस स्टेशन से 50 मीटर की दूरी पर कोई कर्मी ड्यूटी पर नहीं था.
ये भी पढ़ें: करसोग में युवा मोर्चा ने लगाए 100 पौधे