रामपुर: हिमाचल प्रदेश की सर्पीली सड़कों पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कुछ हादसे लोगों की अपनी लापरवाही के कारण ही होते हैं. ऐसा ही एक लापरवाही का मामला जिला शिमला के रामपुर में पेश आया है. यहां पर गुरुवार देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे एक कार खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि नई कार की खुशी मनाने के लिए दोस्तों के साथ नाइट राइड पर जाना 7 लोगों को भारी पड़ गया. दरअसल ये सातों दोस्त नई गाड़ी खरीदने पर जश्न मनाने के लिए लवर पॉइंट पर जाने के लिए निकले थे लेकिन रास्ते में ही हादसा हो गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार लवर पॉइंट पहुंचने से पहले ही उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर 200 मीटर खाई में जा गिरी. इस हादसे में गाड़ी में सवार तीन युवतियों समेत कुल सात युवाओं को चोटें आई हैं. पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. एसडीपीओ रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने इस मामले कि पुष्टि करते हुए बताया कि ये हादसा गुरुवार देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे खवारु में पेश आया. गनीमत ये रही कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई.
खवारु पहुंचते ही गाड़ी हुई अनियंत्रित- कार सवार 17 वर्षीय विजय ने बताया कि बीती रात वह अपने अन्य दोस्तों के साथ लवर पॉइंट जा रहा था. सातों दोस्त नई कार में सवार थे, जिसका टेंपररी नंबर टी0123 था. इसी बीच खवारु पहुंचते ही गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क मार्ग से करीब 200 मीटर नीचे लुढ़क गई.
चालक के खिलाफ मामला दर्ज- इस दुर्घटना में वाहन में विजय के अलावा सवार अजय, अक्षय, ओम प्रकाश, संजना, पूजा व ईशा को चोटे आई हैं. पुलिस ने कार चला रहे 21 वर्षीय अजय कुमार के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: बल्ह में संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव, गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार