किन्नौर: जनजातीय जिला के सीमांत क्षेत्र चांगो में एक गाड़ी नदीं में गिर गई. गाड़ी में सवार व्यक्ति लापता बताया जा रहा है. पुलिस गाड़ी में सवार व्यक्ति को ढूंढने का प्रयास कर रही है.
हादसा कैसे हुआ यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. जानकारी के मुताबिक गाड़ी एनएन-5 पर चांगों के समीप सौ मीटर नीचे स्पीति नदी में जा गिरी. लाल रंग की कार को पानी में तैरते देख लोगों ने चालक को तलाशना शुरू किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. पुलिस के मुताबिक स्थानीय लोगों की मदद से कार सवार को तलाशने का काम किया जा रहा है,लेकिन सफलता नहीं मिली है. पुलिस के मुताबिक आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. गाड़ी की पहचान कर कार में सवार व्यक्ति के परिजनों को सूचना दी गई है.
जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के बाद वाहनों की आवाजाही काफी कम हुई थी, लेकिन अब लॉकडाउन में रियायतें मिलने के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. जिसके चलते लॉकडाउन के बाद अब वाहन दुर्घटनाओं के मामले सामने आने लगे हैं.बता दें कि इन दिनों स्पीति नदी में पानी काफी बढ़ गया है. ऐसे में लापता व्यक्ति को तलाशने में पुलिस जवानों व स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि गाड़ी किसी स्थानीय व्यक्ति की है.
ये भी पढ़ें:भारत में 19 करोड़ लोग सोते हैं भूखे...फिजूलखर्ची रोके सरकारें, जनसंख्या नियंत्रण कानून समय की मांग: शांता