ETV Bharat / state

राजधानी में नहीं थम रहे गाड़ियों के जलने के मामले, अब पार्क की गई 4 गाड़ियों में लगी आग - पहाड़ों की रानी शिमला

शिवनगर के घाटडु में सोमवार देर रात अचानक एक गाड़ी में आग लगने से गाड़ी पूरी तरह से तबाह हो गई. किसी राहगीर ने गाड़ी में आग की ऊंची लपटें देखकर तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन केंद्र को दी.

car caught fire in Shimla
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 11:36 AM IST

शिमलाः राजधानी में सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां सुरक्षित नहीं है. आए दिन सड़कों पर खड़ी गाडियों में आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं. शिवनगर के घाटडु में सोमवार देर रात अचानक एक गाड़ी में आग लगने से गाड़ी पूरी तरह से तबाह हो गई. किसी राहगीर ने गाड़ी में आग की ऊंची लपटें देखकर तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन केंद्र को दी.

सूचना मिलते ही छोटा शिमला अग्निशमन केंद्र की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया. अग्निशमन के कर्मचारियों ने आग पर आधे घंटे में पूरी तरह से काबू पाया. कार (एचपी52-5191) में भयानक आग लगी हुई थी. यह गाड़ी आलम सिंह नेगी नाम के व्यक्ति की थी. इस गाड़ी से उठती लपटों ने इस के साथ दो खड़ी अन्य गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया है.

car caught fire in Shimla
कार में लगी आग

अग्निशमन विभाग के डिविजनल फायर ऑफिसर डीसी शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने के तुंरत बाद इस स्थान पर पहुंचे और वाटर टैंडर का स्लेकशन किया गया, यहां बड़े वाहन योग्य जाने का रास्ता नहीं है इसलिए एक स्मॉल वाटर टैंडर और चार अग्निशमन के जवानों का क्रयू तुरंत भेजा गया. करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया गया.

शिमलाः राजधानी में सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां सुरक्षित नहीं है. आए दिन सड़कों पर खड़ी गाडियों में आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं. शिवनगर के घाटडु में सोमवार देर रात अचानक एक गाड़ी में आग लगने से गाड़ी पूरी तरह से तबाह हो गई. किसी राहगीर ने गाड़ी में आग की ऊंची लपटें देखकर तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन केंद्र को दी.

सूचना मिलते ही छोटा शिमला अग्निशमन केंद्र की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया. अग्निशमन के कर्मचारियों ने आग पर आधे घंटे में पूरी तरह से काबू पाया. कार (एचपी52-5191) में भयानक आग लगी हुई थी. यह गाड़ी आलम सिंह नेगी नाम के व्यक्ति की थी. इस गाड़ी से उठती लपटों ने इस के साथ दो खड़ी अन्य गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया है.

car caught fire in Shimla
कार में लगी आग

अग्निशमन विभाग के डिविजनल फायर ऑफिसर डीसी शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने के तुंरत बाद इस स्थान पर पहुंचे और वाटर टैंडर का स्लेकशन किया गया, यहां बड़े वाहन योग्य जाने का रास्ता नहीं है इसलिए एक स्मॉल वाटर टैंडर और चार अग्निशमन के जवानों का क्रयू तुरंत भेजा गया. करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया गया.


पंथाघाटी के शिवनगर में 3गाडियो में लगी आग


शिमला।

राजधानी में सड़क किनारे खड़ी गाड़िया सुरक्षित नही है ।आय दिन सड़को पर खड़ी गाडियो में आग लगने के मामले सामने आ रहे है। 

राजधानी शिमला के उपनगर लोअर शिवनगर के घाटडु में सोमवार देर रात अचानक गाड़ी में आग लगने से गाड़ी पूरी तरह से तबाह हो गई। किसी राहगीर ने गाड़ी में आग की ऊंची लपटें देखकर तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन केंद्र को दो बजे मिली। सूचना मिलते ही छोटा शिमला अग्निशमन केंद्र से मौके पर एक वाटर टैंडर मौका पर पहुंचा तो देखा कि गाड़ी मारुति ए स्टार एचपी 52-5191 में भयंकर आग लगी थी। यह गाड़ी आलम सिंह नेगी की थी। इस गाड़ी से उठती लपटों ने इस के साथ दो खड़ी अन्य गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया। जिसमें एचपी 7 बी -4141 जैस्ट ,टाटा आग की लपटों से इसगाड़ी की बांई साइड जल गई। जो कि दीपक धरमाईक की थी। वहीं तीसरी गाड़ी मारुति 800 एचपी 03 -2565 वीरु की थी। इसकी दाईं साइड के पेंट जल गया और शीशे टूट गए। 

अग्निशमन के कर्मचारियों ने आग पर आधे घंटे में पूरी तरह से आग पर काबू पाया। यह रोड़ तंग होने की बजह से यहां पर स्मॉल वाटर टैंडर ही इस रास्ते से जा पाया। बड़ा वाटर यहां से नहीं जा सकता था यह छोटा व्हीकल के लिए हैं।

गनीमत रही कि अग्निशमन की तुंरत कार्यवाही से छह अन्य गाड़ियों को सुरक्षित जलने से बचा दिया गया। इसमें आग लगने से लगभग  साढे छह लाख का नुकसान आंका गया हैं। जबकि बचाई गई संपत्ति पचास लाख हैं।

अग्निशमन विभाग के डिविजनल फायर आफिसर डीसी शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने के तुंरत बाद इस दुर्घटना स्थल के रोड़ की स्थिति को पूछते के उपरांत वाटर टैंडर का स्लेकशन किया गया। क्यों कि यहां बड़े वाहन योग्य जाने का रोड़ नहीं था इसलिए एक स्मॉल वाटर टैंडर और चार अग्निशमन के जवानों का क्रयू तुरंत भेजा गया






ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.