शिमला: नशे के मक्कड़ जाल युवा पीढ़ी को बचाने के लिए प्रदेश के स्कूलों में 15 नवंबर से लेकर 15 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत कौन-कौन सी गतिविधियां स्कूलों में करवाई जाएंगी इसका पूरा कैलेंडर शिक्षा विभाग की ओर से तैयार किया गया है.
शिक्षा विभाग की ओर से तैयार किए गए कैलेंडर में कौन से दिन किस टॉपिक पर चर्चा होगी इसका ब्यौरा तिथिवार तय किया गया है. कैलेंडर को तैयार करने का उद्देश्य ये है कि एक माह के अभियान में कोई भी टॉपिक छूटे ना और छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों और एसएमसी को भी इसका हिस्सा बनाया जा सके. विभाग की ओर से जारी किए गए इस कैलेंडर में 15 नवंबर से लेकर 15 दिसंबर तक का शैड्यूल जारी किया गया है. कलैंडर के तहत 15 नवंबर से नशाखोरी और शराबबंदी पर कल्पनाशील अभियान लॉन्च किया जाएगा.
वहीं, 15 से 20 नवंबर तक नशाखोरी और शराबबंदी के दुष्प्रभावों के बारे में सामान्य जनसमूह को जागरूक किया जाएघा. इसके साथ ही 16 नवंबर को अभिभावकों के लिए ग्रुप काउंसलिंग आयोजित होगी. इस दौरान अभिभावकों को अपने बच्चों के साथ अधिक से अधिक बातचीत करने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
18 नवंबर को प्रार्थना सभा में शिक्षकों की छात्रों से बात, 19 नवंबर को छात्रों के प्रार्थना सभा में नशे के दुष्प्रभावों को लेकर बातचीत और सामान्य वार्ता, 20 नवंबर को बच्चों और स्कूल ग्रुप्स की काउंसलर के साथ 1 दिन की ट्रैकिंग, 21 नवंबर को कैरियर काउंसलिंग, 22 नवंबर को नुक्कड़ नाटक, 30 नवंबर को डिबेट, डिक्लेमेशन एसे राइटिंग सहित अन्य प्रतियोगिताएं, 25 नवंबर को मार्च, रैली, हाफ मैराथन सहित अन्य आयोजन, 27 नवंबर को विशेष व्याख्यान जो पुलिस या स्वास्थ्य या फिर कानूनी सलाहकारों के माध्यम से दिया जाएगा का आयोजन किया जाएगा.
28 नवंबर को स्कूलों का ओरियंटेशन सेशन होगा, 29 नवंबर को मेडिकल कैंप काउंसलिंग ब्लॉक लेवल, 30 नवंबर को छात्रों को जागरूक करने के लिए मोटिवेशनल फिल्में दिखाना, 2 दिसंबर को नशाखोरी और शराबबंदी के दुष्प्रभावों को लेकर और अन्य मुद्दों को लेकर ग्रुप डिस्कशन, 4 दिसंबर को स्पोर्ट्स मीट, 7 दिसंबर को ब्रांड एंबेसडर की आईडेंटिफिकेशन, 9 से 13 दिसंबर तक एसएमसी,पीटीए के साथ इस विषय को लेकर मीटिंग करना शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए कैलेंडर में शामिल िय.