ETV Bharat / state

PWD Minister Vikramaditya Singh: प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध- विक्रमादित्य सिंह - shimla news

PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला के ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र सुन्नी में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और प्रतियोगिता में जिलेभर से आए स्कूली छात्रों को शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी शैक्षणिक संस्थानों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. पढ़ें पूरी खबर.. (PWD Minister Vikramaditya Singh)

Cabinet Minister Vikramaditya Singh
PWD मंत्री ने सुन्नी में 3 दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 8, 2023, 8:23 PM IST

Updated : Oct 8, 2023, 10:49 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला के ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र सुन्नी में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस दौरान खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिता में जिलाभर से आए स्कूली छात्रों तथा उनके खेल कोचों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हार-जीत जीवन के दो पहलू है, इसलिए हारने वाली टीम अपना हौसला न तोड़े, जीत का जज्बा बनाए रखें और पुनः अभ्यास कर अगले साल होने वाली खेलों में अवश्य जीत हासिल करें.

दरअसल, विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है. इसके अलावा, बच्चों में आपसी मिलाप को बढ़ाने के लिए भी खेलकूद प्रतियोगिताएं आवश्यक है, इसलिए सभी बच्चे अपने-आप को फिट और स्वस्थ रखने के लिए खेलकूद के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़ कर भाग लें. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान है और अब तो राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए कांग्रेस पार्टी के समर्थन से केंद्र सरकार ने संसद में 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने के लिए बिल पारित किया है, जिसे राष्ट्रपति से भी स्वीकृति मिल चुकी है.

वहीं, शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सुन्नी - बसंतपुर क्षेत्र में बहुत कनीकी संस्थान खोलने के लिए एफसीए सहित सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई है और डीपीआर बनाने का कार्य जारी है. स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सुन्नी-तत्तापानी सड़क को पुनः पक्का करने के लिए 42 लाख और थल्ली- करसोग को जोड़ने वाले क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत पर 85 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मढोड़घाट-जमोग वाया बरघन संपर्क सड़क पर 4.5 करोड़, बडमैन से बसंतपुर सड़क के निर्माण पर 6.3 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. इन सभी सड़कों का निर्माण कार्य जारी है. उन्होंने कहा कि 7.6 करोड़ की राशि से सुन्नी के नए मॉडल स्कूल का भवन निर्मित किया जाएगा. जिसकी सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं. उन्होंने सुन्नी स्कूल मैदान के विस्तारीकरण के लिए 20 लाख रुपये और स्कूल शौचालय की मरम्मत के लिए 5 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा भी की.

बता दें, विक्रमादित्य सिंह ने खेलों के सुचारू संचालन के लिए जिला शिमला क्रीड़ा संगठन को 51 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा भी की. इसके बाद उन्होंने जूनी में भारतीय खाद्य परिषद के भंडारण भवन के लिए चयनित जमीन का भी निरीक्षण किया और मौके पर जाकर पंचायत क्षेत्र के लोगों द्वारा किए जा रहे विरोध का कारण जाना. साथ ही पंचायत क्षेत्र के लोगों की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जुनी पंचायत की सहमति पत्र के उपरांत ही भंडारण भवन के लिए आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Asian Games 2023: हिमाचल की बेटी रितु की कप्तानी में महिला कबड्डी टीम ने जीता गोल्ड, खुशी से नम हुई पिता की आंखें, गांव में जश्न का माहौल

शिमला: राजधानी शिमला के ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र सुन्नी में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस दौरान खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिता में जिलाभर से आए स्कूली छात्रों तथा उनके खेल कोचों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हार-जीत जीवन के दो पहलू है, इसलिए हारने वाली टीम अपना हौसला न तोड़े, जीत का जज्बा बनाए रखें और पुनः अभ्यास कर अगले साल होने वाली खेलों में अवश्य जीत हासिल करें.

दरअसल, विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है. इसके अलावा, बच्चों में आपसी मिलाप को बढ़ाने के लिए भी खेलकूद प्रतियोगिताएं आवश्यक है, इसलिए सभी बच्चे अपने-आप को फिट और स्वस्थ रखने के लिए खेलकूद के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़ कर भाग लें. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान है और अब तो राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए कांग्रेस पार्टी के समर्थन से केंद्र सरकार ने संसद में 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने के लिए बिल पारित किया है, जिसे राष्ट्रपति से भी स्वीकृति मिल चुकी है.

वहीं, शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सुन्नी - बसंतपुर क्षेत्र में बहुत कनीकी संस्थान खोलने के लिए एफसीए सहित सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई है और डीपीआर बनाने का कार्य जारी है. स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सुन्नी-तत्तापानी सड़क को पुनः पक्का करने के लिए 42 लाख और थल्ली- करसोग को जोड़ने वाले क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत पर 85 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मढोड़घाट-जमोग वाया बरघन संपर्क सड़क पर 4.5 करोड़, बडमैन से बसंतपुर सड़क के निर्माण पर 6.3 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. इन सभी सड़कों का निर्माण कार्य जारी है. उन्होंने कहा कि 7.6 करोड़ की राशि से सुन्नी के नए मॉडल स्कूल का भवन निर्मित किया जाएगा. जिसकी सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं. उन्होंने सुन्नी स्कूल मैदान के विस्तारीकरण के लिए 20 लाख रुपये और स्कूल शौचालय की मरम्मत के लिए 5 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा भी की.

बता दें, विक्रमादित्य सिंह ने खेलों के सुचारू संचालन के लिए जिला शिमला क्रीड़ा संगठन को 51 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा भी की. इसके बाद उन्होंने जूनी में भारतीय खाद्य परिषद के भंडारण भवन के लिए चयनित जमीन का भी निरीक्षण किया और मौके पर जाकर पंचायत क्षेत्र के लोगों द्वारा किए जा रहे विरोध का कारण जाना. साथ ही पंचायत क्षेत्र के लोगों की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जुनी पंचायत की सहमति पत्र के उपरांत ही भंडारण भवन के लिए आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Asian Games 2023: हिमाचल की बेटी रितु की कप्तानी में महिला कबड्डी टीम ने जीता गोल्ड, खुशी से नम हुई पिता की आंखें, गांव में जश्न का माहौल

Last Updated : Oct 8, 2023, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.