शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज विधानसभा में नशे को लेकर संकल्प पेश करेंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह नशे के खात्मे को लेकर कड़ी कार्रवाई करने की बात कर चुके हैं. इसी कड़ी में अब यह संकल्प लाया जा रहा है. इसके बाद शाम को कैबिनेट की बैठक होगी ,जिसमें इन्वेस्टमेंट ब्यूरो से संबंधित विधेयक को मंजूरी दी जा सकती है.
एनडीपीएस एक्ट में होगा बदलाव: आज विधानसभा में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू नशे पर सरकारी संकल्प पेश करेंगे. इसमें नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की सरकार की प्रतिज्ञा व्यक्त की जाएगी. सरकार एनडीपीएस एक्ट में भी बदलाव करने जा रही है, जिसमें नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों की संपत्तियां जब्त करने का प्रावधान किया जाएगा. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री के साथ भी बातचीत कर चुके हैं ,क्योंकि इस एक्ट में संशोधन के लिए केंद्र की मंजूरी जरूरी है.
तस्करों की संपत्ति होगी जब्त: मुख्यमंत्री ने हाल ही में कहा था कि सरकार ने एनडीपीएस एक्ट में बदलाव कर इसको कड़ा बनाने जा रही है, ताकि तस्करी से अर्जित संपत्ति को जब्त किया जा सके. इसके अलावा सदन में आज सदस्यों द्वारा उनके विधानसभा हल्कों से संबंधित सवाल भी पूछे जाएंगे.
आज कैबिनेट बैठक भी होगी: सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की आज कैबिनेट बैठक भी शाम को होगी. विधानसभा बजट सत्र के दौरान हो रही इस बैठक में इन्वेस्टमेंट ब्यूरो की स्थापना संबंधित विधेयक को मंजूरी सहित कई फैसले हो सकते हैं. सरकार हिमाचल में उद्योगों में निवेश के लिए इन्वेस्टमेंट ब्यूरो स्थापित कर रही है जिससे कि सभी तरह की मंजूरियां निवेशकों को एक जगह मिल सके. इससे राज्य में निवेश को बढ़ावा मिलेगा और इससे राज्य में रोजगार का भी सृजन होगा. सरकार एक्ट में बदलाव कर पहले से स्थापित सिंगल विंडो सिस्टम को खत्म करने जा रही है. इसके अलावा इस बैठक में कई अन्य फैसले होने की भी संभावना है.
ये भी पढ़ें : सेब की पैकिंग के लिए सरकार यूनिवर्सल कार्टन लागू करने पर कर रही विचार: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू