शिमला: लक्कड़ बाजार के एक काराेबारी की माैत हाे गई. मृत कारोबारी की लक्कड़ बाजार में मिठाई की मशहूर दुकान है. कोरोना संक्रमित कारोबारी को हार्ट अटैक आने के बाद आईजीएमसी के आइसाेलेशन वार्ड में ले जाया गया. यहां पर इनका काेराेना टेस्ट भी लिया गया, लेकिन तब तक कारोबारी की माैत हाे गई.
मृत कारोबारी की रिपाेर्ट काेराेना पाॅजिटिव आई है. वहीं, जिला शिमला में काेराेना के रविवार काे 23 नए मरीज आए. इसमें शिमला शहर के ही 12 मरीज हैं. नए मरीजाें में मिलीट्री अस्पताल जताेग के तीन, पंथाघाटी, लक्कड़ बाजार, छाेटा शिमला के दाे-दाे मरीज, जबकि विधानसभा के समीप, खलीणी, टुटू, भट्टाकुफर, कमला नेहरू अस्पताल के समीप, आईजीएमसी के पास एक एक मरीज आया.
इसी तरह जिला में राेहड़ू के टिक्कर से चार, ठियाेग, साेलन, चंबा और सिरमाैर का एक-एक मरीज आया है. सीएमओ शिमला डाॅ. सुरेश चाैपड़ा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जिला में रविवार काे 23 नए मरीज आए. उन्होंने लाेगाें से अपील की है कि वह मास्क पहनकर ही बाहर निकलें और साेशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
पढ़ें: सेवानिवृत्ति के बाद सरकारी वाहन घर ले गए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के प्रिंसिपल, अस्पताल प्रबंधन बेखबर