ETV Bharat / state

चौपाल में बोलेरो कैम्पर दुर्घटनाग्रस्त, 3 लोग घायल - Bolero camper accident

मनेवटी में एक बोलेरो कैम्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में 3 लोग घायल हो गए. चालक व अन्य एक व्यक्ति को हल्की चोटें आई हैं जिन्हें आईजीएमसी रैफर कर दिया गया है.

चौपाल में बोलेरो कैम्पर दुर्घटनाग्रस्त, 3 लोग घायल
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 6:38 PM IST

शिमला: चौपाल उपमंडल के दूरदराज के क्षेत्र मनेवटी में एक बोलेरो कैम्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में 3 लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए त्यूणी अस्पताल लाया गया है.

हादसे में चालक व अन्य एक व्यक्ति को हल्की चोटें आई हैं जिन्हें आईजीएमसी रैफर कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार कैम्पर त्यूनी से मनेवटी आ रहा था. उसी समय ये हादसा पेश आया. पुलिस ने मामला दर्य कर आगामी जांच शुरू कर दी.

शिमला: चौपाल उपमंडल के दूरदराज के क्षेत्र मनेवटी में एक बोलेरो कैम्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में 3 लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए त्यूणी अस्पताल लाया गया है.

हादसे में चालक व अन्य एक व्यक्ति को हल्की चोटें आई हैं जिन्हें आईजीएमसी रैफर कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार कैम्पर त्यूनी से मनेवटी आ रहा था. उसी समय ये हादसा पेश आया. पुलिस ने मामला दर्य कर आगामी जांच शुरू कर दी.

Intro:

चौपाल के मनेवटी में ब्लैरो कैम्पर गिरी 3 घायल
शिमला।
चौपाल उपमंडल के दूरदराज क्षेत्र के किरण पंचायत के मनेवटी में एक बलैरो कैम्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमें स्वार 3 ब्यक्ति घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए त्यूणी लाया गया है।
Body:जिसमें चालक और शिव राम ग्राम बंगेवडी को हल्की हल्की चोटें आई हैं तथा देवी राम पांडे ग्राम मनेवटी को आईजीएमसी रैफर कर दिया गया है।
जानकारी चौपाल चौपाल उपमंडल की दूरदराज क्षेत्र की किरण पंचायत के मनेवटी में एक ब्लैरो कैम्पर दुर्घटना ग्रस्त हो गई है जिस में सवार 3 ब्यक्ति घायल हो गए यह हादसा उस वखत पेश आया जब ग्राम पंचायत किरण के मनेवटी गांव के पास त्यूनी से आ रही एक गाडी ब्लैरो कैम्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।

,

Conclusion:जिसमे चालक सहित 3 लोग सवार थे । चालक और शिवराम ग्राम बँगेवडी को हल्की चोटे आई , जबकि देवीराम पांडे ग्राम मनेवटी को उपचार हेतू आईजीएमसी ले जाया गया है । कैम्पर त्यूनी से देवीराम का सामान लेकर मनेवटी आ रहा था
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.