रामपुर: कोरोना संकट के बीच प्रदेश में राजनीति भी दिन-प्रतिदिन तेज होती जा रही है. ब्लॉक कांग्रेस रामपुर के नवनियुक्त युवा सचिव एवं प्रेस प्रवक्ता ध्रुव शर्मा ने कहा कि बुधवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की नियुक्ति के कार्यक्रम को लेकर रामपुर भाजपा के पदाधिकारियों ने सरकारी कार्यालय को ही अपने भाजपा मंडल का कार्यालय बना डाला.
ध्रुव शर्मा ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति का कार्यक्रम रामपुर के सरकारी कार्यालय में धूमधाम से मनाना यह दर्शाता है कि रामपुर भाजपा सरकारी नियमों का उल्लंघन करने से पीछे नहीं हट रही है. इस मौके पर ध्रुव शर्मा ने बताया कि इस महामारी के समय ब्लॉक कांग्रेस रामपुर का मकसद राजनीति करना नहीं है, लेकिन इस गंभीर मुद्दे को लेकर आज ब्लॉक कांग्रेस रामपुर ने रामपुर प्रशासन से गुहार लगाई कि इस विषय को लेकर निष्पक्षता से जांच कर कार्रवाई अमल में लाई जाए.
ध्रुव शर्मा ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर रामपुर भाजपा के पदाधिकारी गण आने वाले समय में इस तरह की गलती को न दोहराएं और ना ही कभी सरकार व कानून के नियमों का उल्लंघन करने की कोशिश करेंगे. इस मौके पर नगर परिषद रामपुर की जिला कांग्रेस के महासचिव बृजेश गोयल अध्यक्षा सुमन घाघटा, पार्षद कर्ण शर्मा, पूर्व पार्षद सुशील ठाकुर, शहरी कांग्रेस के उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा व अन्य सदस्य मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: भाई के इलाज के लिए IGMC में 3 घंटे तक भटकती रही महिला, HOD ने मांगी रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना के 103 मामले पॉजिटिव, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2500 पार