शिमला: हिमाचल बीजेपी अभिनेत्री कंगना रनौत के समर्थन में गुरुवार को सड़क पर उतरेगी. प्रदेश में मंडल स्तर पर विरोध प्रदर्शन होगा. बीजेपी के सदस्य महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. बुधवार को बीएमसी ने कंगना के ऑफिस पर चलाया बुलडोजर जिसके बाद से हिमाचल के लोगों में भारी रोष है.
हालांकि अभी तक धरने-प्रदर्शन का स्वरूप तय नहीं हो पाया है. ऐसे में स्थानीय नेता ही प्रदर्शनों में हिस्सा लेंगे. प्रदेश संगठन की ओर से जारी आदेश के अनुसार यह तय किया गया है कि संगठनात्मक रूप से प्रदेश के सभी ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन आयोजित किये जाएंगे.
इससे पहले भी प्रदेश की भाजपा सरकार इस मसले को जोरशोर से उठा चुकी है. विधानसभा में भी यह मामला काफी देर चर्चा का केंद्र बना रहा. बुधवार को कंगना रणौत के मुबंई स्थित कार्यालय को बीएमसी की ओर से तोड़ने के बाद प्रदेश विधानसभा में उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि महाराष्ट्र सरकार को उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करेगी.
दोपहर बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले देहरा से निर्दलीय विधायक होशियार सिंह ने इस मामले को सदन में उठाया व कहा कि कंगना रणौत हिमाचल की बेटी है व उन्होंने देश-दुनिया में हिमाचल का नाम रोशन किया है. उन्हें नोटिस का जवाब देने से पहले ही उनके कार्यालय को तोड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि हालांकि मुंबई हाईकोर्ट ने बीएमसी की कार्यवाही पर रोक लगा दी है लेकिन तब तक बीएमसी उनके कार्यालय के हिस्से को तोड़ चुकी थी. यही नहीं महाराष्ट्र की विधानसभा से उन्हें विशेषाधिकार हनन का नोटिस भी भेज दिया है. ये चिंता का विषय है.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस-शिवसेना और कांग्रेस की सरकार है ऐसे में वह सदन में दोनों पक्षों की ओर से अपील करते हैं कि उनकी सुरक्षा को लेकर अपनी बात कहे व कांग्रेस भी अपना पक्ष रखे ताकि उनकी जान व संपति की रक्षा हो सके. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ये चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि पिछले रोज उन्हें मनाली से अपने गांव भामला जाना था. उनसे बात भी हुई थी व उन्होंने कहा थ कि वह चार दिनों के लिए मुबंई जाना चाहती है व चार दिन बाद लौट आएंगी.
उनका कोरोना टेस्ट लिया गया था लेकिन रिपोर्ट स्पष्ट नहीं थी ऐसे में उनका दोबारा टेस्ट किया गया व वह नेगेटिव आई. प्रदेश सरकार ने उन्हें प्रदेश के भीतर पहले ही सुरक्षा मुहैया करा दी है व महाराष्ट्र सरकार से आग्रह है कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित किया जाए. उन्हें उम्मीद है कि कुछ समाधान निकल आएगा.
कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि जिस तरह के समाचार आ रहे है उससे लगता है कि उनकी दिक्कतें बढ़ने वाली है. प्रदेश सरकारी ने सुरक्षा दी है वह ठीक है. लेकिन वह यह कहना चाहते है कि डनहें अदालत से स्टे मिल गया है ऐसे में यह मामले अदालत में है ऐसे में सदन में इस पर चर्चा नहीं हो सकती. बाहर से चिंता कर सकते है. ऐसे में सदन मे चर्चा करने से पहले कानून पहलुओं को भी ध्यान में रखा जाए. वहां की विधानसभा ने अगर विशेषाधिकार का नोटिस भेजा है तो उसमें भी हिमाचल विधानसभा के सदन में बात नहीं हो सकती.
इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह कंगना की सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे है. अदालत के मामलों को लेकर कोई कुछ नहीं कह रहा है. इस मसले पर सरकाघाट से भाजपा विधायक कर्नल इंद्र सिंह और मनाली से विधायक व शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने भी चिंता जताई. आखिर में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कंगना को सुरक्षा दी है इससे हम सभी सहमत है. कंगना सहित सभी सुरक्षित रहने चाहिए. अगर प्रदेश की विधानसभा से किसी को विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया जाता है तो कोई इसमें दखल नहीं दे सकता. वह सुरक्षित रहे ये कांग्रेस भी चाहती है.
गौर रहे कि बीएमसी द्वारा मुंबई में पाली हिल स्थित अपने दफ्तर पर की कार्रवाई के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत ने महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा. सबका वक्त एक जैसा नहीं रहता. कंगना ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा मॉनसून सत्र के तीसरे दिन में भी कंगना के ऑफिस को तोड़ने का मामला गूंजा. देहरा के निर्दलीय विधायक होशियार सिंह ने कंगना रनौत के मुंबई कार्यालय में बीएमसी की ओर से की गई तोड़फोड़ और कंगना की सुरक्षा को लेकर सदन में चिंता जाहिर की. उन्होंने कंगना के आवास को गिरने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और विपक्ष पार्टी कांग्रेस से कहा कि शिव सेना के साथ उनका गठबंधन है. इसके चलते कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र कांग्रेस से उनकी सुरक्षा की बात करें.
इतना ही नहीं एक्ट्रेस और हिमाचल की बेटी कंगना रनौत के मुंबई स्थित ऑफिस पर बीएमसी की कार्रवाई के बाद हिमाचल में कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा के मकान को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है. प्रियंका वाड्रा के मकान को लेकर कुछ सालों से भाजपा विधायक सुरेश भारद्वाज लगातार सवाल उठाते रहे हैं. जून 2016 में इस मामले को लेकर वो केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह को भी पत्र लिख चुके हैं.
ये भी पढ़े: उद्धव ठाकरे आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा- कंगना रनौत
ये भी पढ़ें: हिमाचल के मंडी से मायानगरी मुंबई तक के सफर में कंगना रनौत बन गई बॉलीवुड की 'क्वीन'