ETV Bharat / state

शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा ने शुरू की तैयारियां, सुरेश भारद्वाज ने बैठक कर कार्यकर्ताओं को दिए ये निर्देश - भाजपा शिमला मंडल की बैठक

शिमला नगर निगम चुनावों को लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बुधवार को भाजपा शिमला मंडल की एक बैठक (BJP Shimla Mandal meeting) कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस दौरान सुरेश भारद्वाज ने कार्यकर्ताओं को चुनावों की तैयारियों में जुट जाने को कहा.

BJP Shimla Mandal meeting
भाजपा शिमला मंडल की बैठक
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 7:26 PM IST

शिमला: शिमला नगर निगम चुनावों को लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बुधवार को भाजपा शिमला मंडल की एक बैठक (BJP Shimla Mandal meeting) कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुरेश भारद्वाज ने कहा कि 40 वर्ष बाद पहली बार शिमला के लिए डेवलपमेंट प्लान (Shimla Development Plan) लाया गया है, जो कि वर्तमान सरकार की बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को शहर की जनता को इस बारे में जागरूक करना चाहिए.

भारद्वाज ने कहा कि नगर निगम में रहते हुए भाजपा ने नगर वासियों के हित के लिए बेहतर कार्य किए हैं. उन्होंने कहा कि अपने काम के दम पर ही भाजपा फिर से सत्ता में काबिज होगी. सुरेश भारद्वाज ने कहा भाजपा कार्यकर्ताओं को अहमियत देने वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि हर बड़ा निर्णय करते समय कार्यकर्ताओं को विश्वास में लिया जाता है. लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस जैसे राजनीतिक दल भी हैं, जहां परिवार ही सबकुछ है.

उन्होंने कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के सहयोग से अनेकों कार्यक्रम देश भर में चलाती है. इसी प्रकार से हम मंडल में माइक्रो डोनेशन का कार्यक्रम भी चलाएंगे और प्रत्येक कार्यकर्ता इसमें भाग लेगा. इस प्रकार के कार्यक्रम सरकार और पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती प्रदान करते हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से जन संपर्क बढ़ाने का भी आह्वान किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से नगर निगम की चुनावी तैयारियों में जुटने का आह्वान करते हुए कहा की भाजपा के सभी पार्षदों ने जनता का काम किया है. इस बार भी शिमला में नगर निगम भाजपा की ही बनेगी.

बता दें कि अप्रैल महीने में शिमला नगर निगम चुनाव (Shimla Municipal Corporation elections) प्रस्तावित हैं. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही नगर निगम चुनावों में जीत हासिल करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. नगर निगम चुनावों के कुछ महीनों बाद ही विधानसभा चुनाव भी होने हैं. ऐसे में नगर निगम चुनाव महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि भाजपा को पहली बार नगर निगम की सत्ता मिली है. इससे पहले भाजपा कभी भी नगर निगम शिमला की सत्ता में नहीं आई थी. अब आगामी अप्रैल या मई में नगर निगम चुनाव प्रस्तावित हैं. जिसको लेकर अब भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: पर्यटन नगरी मनाली में सैलानियों के आने का सिलसिला जारी, पर्यटन कारोबारियों के खिले चेहरे

शिमला: शिमला नगर निगम चुनावों को लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बुधवार को भाजपा शिमला मंडल की एक बैठक (BJP Shimla Mandal meeting) कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुरेश भारद्वाज ने कहा कि 40 वर्ष बाद पहली बार शिमला के लिए डेवलपमेंट प्लान (Shimla Development Plan) लाया गया है, जो कि वर्तमान सरकार की बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को शहर की जनता को इस बारे में जागरूक करना चाहिए.

भारद्वाज ने कहा कि नगर निगम में रहते हुए भाजपा ने नगर वासियों के हित के लिए बेहतर कार्य किए हैं. उन्होंने कहा कि अपने काम के दम पर ही भाजपा फिर से सत्ता में काबिज होगी. सुरेश भारद्वाज ने कहा भाजपा कार्यकर्ताओं को अहमियत देने वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि हर बड़ा निर्णय करते समय कार्यकर्ताओं को विश्वास में लिया जाता है. लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस जैसे राजनीतिक दल भी हैं, जहां परिवार ही सबकुछ है.

उन्होंने कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के सहयोग से अनेकों कार्यक्रम देश भर में चलाती है. इसी प्रकार से हम मंडल में माइक्रो डोनेशन का कार्यक्रम भी चलाएंगे और प्रत्येक कार्यकर्ता इसमें भाग लेगा. इस प्रकार के कार्यक्रम सरकार और पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती प्रदान करते हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से जन संपर्क बढ़ाने का भी आह्वान किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से नगर निगम की चुनावी तैयारियों में जुटने का आह्वान करते हुए कहा की भाजपा के सभी पार्षदों ने जनता का काम किया है. इस बार भी शिमला में नगर निगम भाजपा की ही बनेगी.

बता दें कि अप्रैल महीने में शिमला नगर निगम चुनाव (Shimla Municipal Corporation elections) प्रस्तावित हैं. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही नगर निगम चुनावों में जीत हासिल करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. नगर निगम चुनावों के कुछ महीनों बाद ही विधानसभा चुनाव भी होने हैं. ऐसे में नगर निगम चुनाव महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि भाजपा को पहली बार नगर निगम की सत्ता मिली है. इससे पहले भाजपा कभी भी नगर निगम शिमला की सत्ता में नहीं आई थी. अब आगामी अप्रैल या मई में नगर निगम चुनाव प्रस्तावित हैं. जिसको लेकर अब भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: पर्यटन नगरी मनाली में सैलानियों के आने का सिलसिला जारी, पर्यटन कारोबारियों के खिले चेहरे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.