ETV Bharat / state

हिमाचल में विजय संकल्प अभियान को लेकर दिखा उत्साह, 3 लाख लोग हुए शामिल: सुरेश कश्यप - सुरेश कश्यप की मंडी रैली

हिमाचल भाजपा द्वारा रविवार को प्रदेश की 62 विधानसभा सीटों पर रैलियों का आयोजन किया है. जिसमें मंडी, द्रंग और जोगिंद्रनगर में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप द्वारा जनसभा को संबोधित किया गया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. (BJP rallies in Himachal) (Suresh Kashyap rally in mandi) (Suresh Kashyap on Congress)

Suresh Kashyap rally in mandi
हिमाचल में विजय संकल्प अभियान
author img

By

Published : Oct 31, 2022, 1:23 PM IST

शिमला: हिमाचल में विजय संकल्प अभियान को लेकर अद्भुत जोश देखने को मिला है. पूरे प्रदेश में चुनावी शंखनाद के बाद यह सबसे बड़ा कार्यक्रम रहा. यह बात भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कही. इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश में लगभग तीन लाख लोगों ने भाग लिया. सुरेश कश्यप ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने अच्छा काम किया है. जिसका लाभ सीधा-सीधा जनता को हुआ है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हिमाचल को लेकर प्यार एवं विकास को धरातल पर पहुंचने का दृढ़ निश्चय दिखाई देता है. (BJP rallies in Himachal) (Suresh Kashyap rally in mandi)

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने हिमाचल को बल्क ड्रग पार्क, एम्स, मेडिकल डिवाइस पार्क, वंदे भारत रेल जैसे बड़े तोहफे दिए हैं. जिसको कांग्रेस पार्टी एक सपना कहती थी, भारतीय जनता पार्टी ने इन सपनों को साकार किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है, वह करके दिखाती है, लेकिन कांग्रेस केवल जनता को सपने दिखाती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी और यह साफ दिखता है कि हिमाचल प्रदेश से उनको कितना लगाव है.

हिमाचल की संस्कृति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पटल पर ले जाकर हिमाचल को गौरवान्वित किया. सुरेश कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक साधारण परिवार से आते हैं और आज वह प्रदेश के मुख्यमंत्री है, यह भारतीय जनता पार्टी ही है जिसमें इस प्रकार का नेतृत्व सामने उभर कर आता है. कांग्रेस पार्टी में तो केवल परिवारवाद का राग गाया जाता है. कश्यप ने कहा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने खुद ही मान लिया कि कांग्रेस पार्टी के पास नेतृत्व नहीं है, अगर कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की तुलना करें तो भारतीय जनता पार्टी के पास एक विराट नेतृत्व है. (Suresh Kashyap on Congress) (Suresh Kashyap on Pratibha Singh)

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार, केंद्रीय मंत्री अमित शाह जैसे अनगिनत चेहरे पार्टी के पास है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से जनता का प्रेम भाजपा के लिए उभर रहा है, उससे साफ-साफ दिखाई देता है कि हिमाचल में रिवाज बदलने वाला है और एक बार फिर हम भाजपा की मजबूत सरकार हिमाचल में बनाने जा रहे हैं. रविवार को पूरे प्रदेश में भाजपा के स्टार प्रचारकों ने हर विधानसभा में जनसभाओं को संबोधित किया.

वहीं, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने रविवार को जिलों के कार्यकारी अध्यक्षों की घोषणा की. इसमें हीरालाल को जिला सुंदरनगर, विजय परमार को जिला शिमला और अरुण फलटा को जिला महासू का कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाया गया है. जिला शिमला के अध्यक्ष संजय सूद और जिला महासू के अजय श्याम को पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. इसके चलते इन दोनों जिलों में नए कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हैं. इसके साथ ही हरप्रीत सिंह सैनी नालागढ़, मधु शर्मा देहरा और बृजेश लाल रामपुर को भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किया गया है. साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने हेमराज गौतम को नालागढ़ मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया. (BJP rallies in Himachal) (Suresh Kashyap rally in mandi)

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की तरह इस बार हिमाचल में भी बदलेगा रिवाज: पुष्कर सिंह धामी

शिमला: हिमाचल में विजय संकल्प अभियान को लेकर अद्भुत जोश देखने को मिला है. पूरे प्रदेश में चुनावी शंखनाद के बाद यह सबसे बड़ा कार्यक्रम रहा. यह बात भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कही. इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश में लगभग तीन लाख लोगों ने भाग लिया. सुरेश कश्यप ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने अच्छा काम किया है. जिसका लाभ सीधा-सीधा जनता को हुआ है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हिमाचल को लेकर प्यार एवं विकास को धरातल पर पहुंचने का दृढ़ निश्चय दिखाई देता है. (BJP rallies in Himachal) (Suresh Kashyap rally in mandi)

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने हिमाचल को बल्क ड्रग पार्क, एम्स, मेडिकल डिवाइस पार्क, वंदे भारत रेल जैसे बड़े तोहफे दिए हैं. जिसको कांग्रेस पार्टी एक सपना कहती थी, भारतीय जनता पार्टी ने इन सपनों को साकार किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है, वह करके दिखाती है, लेकिन कांग्रेस केवल जनता को सपने दिखाती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी और यह साफ दिखता है कि हिमाचल प्रदेश से उनको कितना लगाव है.

हिमाचल की संस्कृति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पटल पर ले जाकर हिमाचल को गौरवान्वित किया. सुरेश कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक साधारण परिवार से आते हैं और आज वह प्रदेश के मुख्यमंत्री है, यह भारतीय जनता पार्टी ही है जिसमें इस प्रकार का नेतृत्व सामने उभर कर आता है. कांग्रेस पार्टी में तो केवल परिवारवाद का राग गाया जाता है. कश्यप ने कहा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने खुद ही मान लिया कि कांग्रेस पार्टी के पास नेतृत्व नहीं है, अगर कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की तुलना करें तो भारतीय जनता पार्टी के पास एक विराट नेतृत्व है. (Suresh Kashyap on Congress) (Suresh Kashyap on Pratibha Singh)

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार, केंद्रीय मंत्री अमित शाह जैसे अनगिनत चेहरे पार्टी के पास है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से जनता का प्रेम भाजपा के लिए उभर रहा है, उससे साफ-साफ दिखाई देता है कि हिमाचल में रिवाज बदलने वाला है और एक बार फिर हम भाजपा की मजबूत सरकार हिमाचल में बनाने जा रहे हैं. रविवार को पूरे प्रदेश में भाजपा के स्टार प्रचारकों ने हर विधानसभा में जनसभाओं को संबोधित किया.

वहीं, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने रविवार को जिलों के कार्यकारी अध्यक्षों की घोषणा की. इसमें हीरालाल को जिला सुंदरनगर, विजय परमार को जिला शिमला और अरुण फलटा को जिला महासू का कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाया गया है. जिला शिमला के अध्यक्ष संजय सूद और जिला महासू के अजय श्याम को पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. इसके चलते इन दोनों जिलों में नए कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हैं. इसके साथ ही हरप्रीत सिंह सैनी नालागढ़, मधु शर्मा देहरा और बृजेश लाल रामपुर को भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किया गया है. साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने हेमराज गौतम को नालागढ़ मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया. (BJP rallies in Himachal) (Suresh Kashyap rally in mandi)

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की तरह इस बार हिमाचल में भी बदलेगा रिवाज: पुष्कर सिंह धामी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.