शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा की गई विवादित टिप्पणी को लेकर भाजपा भड़क गई है और आज देशभर में प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश में भी जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं. राजधानी शिमला में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने डीसी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया और बिलावल भुट्टो का पुतला जलाकर रोष जताया. यही नहीं कार्यकर्ताओं ने विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को अपनी टिप्पणी वापस लेने की मांग की. (BJP protest in Shimla) (Bilawal Bhutto comment on PM Modi)
इस मौके पर भाजपा उपाध्यक्ष गणेश दत्त ने कहा की पाकिस्तानी विदेश मंत्री के शर्मनाक बयान के खिलाफ देश भर में आज धरना-प्रदर्शन किए जा रहे हैं. शिमला में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और पाकिस्तानी विदेश मंत्री का पुतला जलाया और पाकिस्तानी विदेश मंत्री के शर्मनाक बयान की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को पाल-परोस कर बड़ा करने की नीति से दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने ऐसा कायरतापूर्ण और गिरा हुआ बयान दिया है.
उन्होंने कहा एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व पटल पर भारत की धाक जम रही है. वहीं, दूसरी ओर हर मोर्चे पर पाकिस्तान की खिल्ली उड़ रही है. पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जिस तरह के निंदनीय और अभद्र शब्दों का प्रयोग किया है, उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है. ऐसा बयान देकर बिलावल भुट्टो ने न केवल सार्वजनिक जीवन की मर्यादा को तार-तार किया है बल्कि अंतर्राष्ट्रीय संबंधों की हर मर्यादा को भी लांघ दिया है. उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: मंडी में हिमाचल जल रक्षक महासंघ का धरना प्रदर्शन, सरकार को दी ये चेतावनी