शिमला: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से आई आपदा में सैकड़ों लोग बेघर हो गए. इसके साथ ही कई लोगों की इस आपदा में जान भी चली गई. वहीं, आपदा के बाद राहत व बचाव कार्यों को लेकर प्रदेश में जमकर सियासत हो रही है. सत्ता पक्ष-विपक्ष में राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है. भाजपा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर राहत राशि को भाई भतीजावाद के आधार पर बांटने के आरोप लगाए हैं. वहीं, भाजपा ने आरोप लगाया कि केंद्र से मिल रहे सहयोग का कांग्रेस सरकार आभार तक नहीं जता रही है.
'नहीं जताया केंद्र का आभार': बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा केंद्र के सहयोग के बाद भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तरफ से आभार का एक शब्द नहीं निकला है. उन्होंने कहा आपदा के समय में दिल खुला रखकर आगे बढ़ना चाहिए. प्रदेश की कांग्रेस सरकार का व्यवहार, हिमाचल की जनता के साथ बहुत बड़ा छल है. उन्होंने कहा सीएम सुक्खू हिमाचल की जनता के साथ राजनीति कर रहे हैं.
'राहत राशि बांटने में भाई भतीजावाद': राजीव बिंदल ने कहा कि केंद्र सरकार ने खुले रूप से आपदा में सहयोग किया है, लेकिन कांग्रेस सरकार की तरफ से एक बार भी आभार तक नहीं जताया गया है. हिमाचल सरकार आपदा राहत राशि को बांटने में भाई भतीजावाद कर रही है. जबकि राशि प्रभावित को सीधे खाते में मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में जहां हर काम डिजिटली हो रहा है, ऐसे समय में आपदा राहत का पैसा खाते में न डालकर कैश में आखिर क्यों दिया जा रहा है. इससे प्रदेश सरकार की मंशा साफ नजर आती है.
'सेब की फसल हो रही बर्बाद': बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश की सड़कों को खोलने में हो रही देरी से सेब की फसल बर्बाद हो रही है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अभी तक सेब बहुल इलाकों में हुए नुकसान का जायजा लेने तक नहीं गए हैं. उन्होंने कहा अब प्रदेश सरकार को राजनीति को पीछे रख कर सेब, टमाटर को जल्द मंडियों तक पहुंचाने के लिए काम किया जाना चाहिए.
'जयराम के कहने पर आए केंद्रीय मंत्री': राजीव बिंदल ने कहा कि बीजेपी आपदा के पहले दिन से सरकार के साथ खड़ी हैं. प्रदेश में आई आपदा और नुकसान की स्थिति सही ढंग से केंद्र सरकार के सामने रखनी चाहिए थी. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर दिल्ली गए, जिसके बाद केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हिमाचल आकर पूरी स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के एनएच और फोरलेन को दोबारा से दुरुस्त करने की जिम्मेदारी लेना बड़ी बात है.