शिमला: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा है कि एक तरफ भाजपा की डबल इंजन की सरकार है, जो विकास कर रही है. दूसरी तरफ कांग्रेस का ड़बल परिवारवाद जो वादे केवल करती है, इन्हें पूरे नहीं करती. शिमला में एक प्रेस कांफ्रेंस में नलिन कोहली ने एक तरफ कांग्रेस की नकली वादों का मॉडल हैं और दूसरी तरफ भाजपा की सेवा सम्मान और समर्पण की सरकार हैं. (BJP National Spokesperson Nalin Kohli) (Himachal Pradesh Election date)
नलिन कोहली ने कहा कि केवल भाजपा ही स्वच्छ, स्पष्ट और निर्णायक नेतृत्व की सरकार दे सकती है, जिसमें एक तरफ केन्द्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है. दूसरी ओर प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार हैं. वहीं, संगठन में जगत प्रकाश नड्डा का सशक्त नेतृत्व हैं. उहोंने कहा कि अटल वाजपेयी के आशीर्वाद से, नरेंद्र मोदी के साथ और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के परिश्रम ने हिमाचल को नई उंचाईयों की ओर पहुंचाया है. (Himachal Pradesh elections result 2022)
नलिन कोहली ने कहा कि जहां एक ओर आयुष्मान योजना केन्द्र सरकार की देन हैं. वहीं, प्रदेश की हिमकेयर योजना हिमाचल की गरीब जनता के लिए उपहार है. इन दोनों योजनाओं में करीब 4 लाख 76 हजार मरीजों का निःशुल्क इलाज किया जा चुका है, जिसमें दोनों योजनाओं के तहत करीब 496 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं. स्वास्थ्य क्षेत्र में हिमाचल में अभूतपूर्व विकास हुआ हैं, जहां हिमाचल जैसे छोटे पहाड़ी प्रदेश में 6 मेडिकल कॉलेज है.
वहीं, 450 करोड़ की लागत से पीजीआई का सैटेलाइट सेंटर उना में तैयार हो रहा है. एम्स को पिछले महीने ही जनता को समर्पित कर दिया हैं, जो हिमाचल जैसे छोटे राज्य के लिए वरदान हैं. उन्होंने कहा कि पहले हिमाचल में 32 वेंटीलेटर हुआ करते थे, आज इनकी संख्या 1 हजार से ज्यादा हैं. कांग्रेस के समय केवल 2 ऑक्सीजन प्ंलाट हुआ करते थे. वहीं आज हिमाचल प्रदेश के 48 अस्पतालों में ऑक्सीजन प्ंलाट हैं.
पढ़ें- कांग्रेस बताए राजस्थान और छत्तीसगढ़ में किसे दी OPS: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
कोहली ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा केंद्र सरकार ने दिया है, जिसके तहत हर प्रोजेक्ट में 90 फिसदी राशि केन्द्र सरकार वहन करती हैं और 10 प्रतिशत राज्य सरकार को देना होता है. इससे हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों में विकास की रफ्तार तीव्र हुई है. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना और मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना से हिमाचल देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां हर घर में घरेलू गैस कनैक्शन पहुंच चुका है. यह ड़बल इंजन सरकार का विकास मॉडल है. जनवरी 2018 से मार्च 2022 तक जयराम सरकार के कार्यकाल में अभी तक 5854 किलोमीटर सड़कों का निर्माण हुआ है, जो एक रिकॉर्ड है.
नलिन कोहली ने कहा कि भाजपा सरकार ने कर्मचारियों के वेतन और मानदेय में भी बढोतरी की है. भाजपा सरकार में अनियमित कर्मचारियों का मानदेय 50 से 400 प्रतिशत तक बढ़ा है. जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पूर्व में 4500 मानदेय दिया जा रहा था, वहीं वर्तमान में 9 हजार रुपये दिए जा रहे है. आशा कार्यकर्ताओं को पूर्व में 1 हजार रुपये और वर्तमान में 4700 रुपये दिए जा रहें है. जलवाहक शिक्षा विभाग को पूर्व में 2 हजार रुपये तथा वर्तमान में 3900 रुपये दिए जा रहें हैं. आउटसोर्स कर्मी को पूर्व को 6300 रुपये और वर्तमान में 10,500 रुपए दिए जा रहें हैं.
इससे सिद्ध होता है कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने सभी लोगों को सेवा के साथ सम्मान दिया है और जीवन स्तर को सुधारने का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस रिवाज के भरोसे बैठी है कि हिमाचल में हर 5 वर्ष में सरकार बदलती हैं, तो दूसरी तरफ भाजपा की सरकार ने विकास के नए कीर्तीमान स्थापित किए, जिससे इसके डबल इंजन सरकार पूर्ण बहुमत से वापस सत्ता में आ रही हैं.