शिमलाः हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस की स्वर्ण जयंती के अवसर पर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जगत प्रकाश नड्डा ने अपने संबोधन के दौरान पहाड़ी लोगों को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिससे वहां बैठी जनता खुद को तालियां बजाने से रोक नहीं सकी.
पूरी दुनिया हिल जाएगी लेकिन पहाड़ी कभी नहीं हिलेगा
जगत प्रकाश नड्डा ने संबोधन में कहा कि पूरी दुनिया हिल जाएगी, लेकिन पहाड़ी कभी नहीं हिलेगा. यही पहाड़ी की पहचान है. जेपी नड्डा ने कहा कि इन दिनों दुनिया भर में बहुत ज्यादा प्रदूषण है. लोगों को वैचारिक रूप से भी कई चीजें समझाने का मौका मिलता है.
जीवन में बहुत जरूरी है सादगी
नड्डा ने कहा कि लोग उन्हें कहते हैं कि आप बहुत सारे हैं सादे स्वभाव के हैं. नड्डा ने कहा कि इस पर वे लोगों को यही जवाब देते हैं कि सादगी जीवन में बहुत जरूरी है. सादगी व्यक्ति को जीवन में तरक्की देती है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सादगी कमजोरी नहीं बल्कि हमारी ताकत है.
ईमानदारी लिए पूरे विश्व में जाने जाते हैं हिमाचली
नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग अपनी ईमानदारी और सादगी के लिए पूरे विश्व में जाने जाते हैं. हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि नहीं कहा जाता. यहां के लोग अपने आचरण और स्वभाव के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध हैं.
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि हिमाचल प्रदेश के लोग अपनी सांस्कृतिक धरोहर को भी हमेशा संभाल कर रखेंगे. साथ ही विकास की राह इसी तरह पर आगे बढ़ते रहेंगे. जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि हम सभी बेहद भाग्यशाली हैं, जो हमारा जन्म हिमाचल प्रदेश में हुआ है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं हिमाचली की हैसियत से आया हूंः नड्डा
नड्डा ने कहा कि आज वह हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस के कार्यक्रम में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष की हैसियत से नहीं, बल्कि एक हिमाचली की हैसियत से यहां आए हैं. नड्डा ने कहा कि यह हम सब लोगों का सौभाग्य है जो हम इस तरह की आबोहवा और वातावरण में पैदा हुए हैं.
उत्सव के साथ आत्मचिंतन का दिन
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जब भी उन्हें बाहर के लोग मिलते हैं, तो वह हमेशा हिमाचल प्रदेश के लोगों की तारीफ करते हैं. लोग यही कहते हैं कि हिमाचल प्रदेश के लोग बेहद सादे स्वभाव वाले और ईमानदार होते हैं. नड्डा ने कहा कि यही हमारी ताकत है.
जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि जहां हमारे लिए यह एक ओर आगे बढ़ने का उत्सव है. तो वहीं, दूसरी ओर आत्म चिंतन का भी दिन है. उन्होंने कहा कि यही सादगी हम हिमाचल के लोगों को आगे ले जाएगी.
नड्डा की बात सीधा दिल पर
नड्डा के इस भाषण के दौरान मंच पर बैठे तमाम नेताओं और पंडाल में बैठी जनता के चेहरे पर खुशी सहज देखी जा सकती थी. जगत प्रकाश नड्डा ने अपने भाषण के दौरान हिमाचल के लोगों की तारीफ में जो बात कही, वह निश्चित तौर पर हिमाचल प्रदेश के लोगों के दिल पर घर कर गयी.
ये भी पढ़ेंः जयराम ठाकुर ने याद किए सभी मुख्यमंत्री, डॉ. परमार और वीरभद्र सिंह के योगदान को सराहा