शिमला: हिमाचल में सत्ता परिवर्तन के बाद इन दिनों सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम के खूब चर्चे हैं. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू जहां भी जा रहे हैं, वहां भाजपा नेताओं से भी उनकी गर्मजोशी से मुलाकात हो रही है. पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता महेंद्र सिंह ठाकुर ने धर्मपुर पहुंचने पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान बड़ी संख्या में महेंद्र सिंह समर्थक सीएम सुखविंदर सिंह का वेलकम करने पहुंचे थे.
पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह ने सीएम को टोपी व शॉल पहनाकर स्वागत किया. समर्थकों ने भी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को हार पहनाए. वहीं, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह ने अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा कि उन्होंने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का अपनी पंचायत में आने पर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अभिनंदन किया. महेंद्र सिंह की पंचायत का नाम ध्वाली है और सीएम सुखविंदर सुक्खू सिंह यहां दौरे पर आए थे.
महेंद्र सिंह ने कुछ फोटोग्राफ भी अपने सोशल मीडिया पन्ने पर शेयर किए. एक फोटो में महेंद्र सिंह की बेटी वंदना गुलेरिया और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू किसी बात पर हंसते हुए नजर आए. बाद में सीएम ने किसान भवन ध्वाली में लोगों की शिकायतों को भी सुना. वहां, महेंद्र सिंह के बेटे रजत ठाकुर को चुनाव में हराने वाले कांग्रेस नेता चंद्रशेखर सहित स्थानीय कांग्रेस नेता भी मौजूद थे, लेकिन महेंद्र सिंह ने अपने सियासी कौशल का परिचय देते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का अपने समर्थकों के साथ स्वागत किया.
वहीं, इससे पूर्व नूरपुर में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और भाजपा सरकार में वन मंत्री रहे राकेश पठानिया ने भी गर्मजोशी से मुलाकात की. नूरपुर में लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में इन दोनों नेताओं की मुलाकात हुई. इस मुलाकात का फोटो राकेश पठानिया ने अपने सोशल मीडिया पन्ने पर पोस्ट किया. हालांकि ये शिष्टाचार भेंट थी, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसे फोटोज को बहुत पसंद किया.
कुछ यूजर्स के कमेंट थे कि यही तो लोकतंत्र की खूबसूरती है. उल्लेखनीय है कि महेंद्र सिंह और राकेश पठानिया सदन में अपने आक्रामक तेवरों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इन शिष्टाचार और प्यार से भरी मुलाकातों ने स्पष्ट किया है कि सियासी मतभेद अपनी जगह हैं, लेकिन हिमाचल के नेताओं में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर साथ चलने की क्षमता भी है.
ये भी पढ़ें: शिमला DC ऑफिस में विजिलेंस की रेड, वक्फ बोर्ड का स्टेट ऑफिसर रिश्वत लेते गिरफ्तार