ETV Bharat / state

CM सुक्खू के भाषण के दौरान खाली दिखी कुर्सियों ने बताया जनता सरकार से दुखी : बिहारी लाल शर्मा - one year of Sukhu govt

सुक्खू सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने तंज कसा है. बिहारी लाल शर्मा ने कहा है कि CM सुक्खू के भाषण के दौरान खाली कुर्सियां बताती है कि प्रदेश की जनता वर्तमान सरकार से दुखी है. बता दें कि सोमवार को प्रदेश भर में भाजपा द्वारा आक्रोश रैली का आयोजन किया गया था. पढ़ें पूरी खबर..

BJP Leader Bihari lal Targeted Sukhu govt
बीजेपी नेता बिहारी लाल ने सुक्खू सरकार पर साधा निशाना
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 11, 2023, 7:56 PM IST

Updated : Dec 11, 2023, 10:43 PM IST

भाजपा के प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर सोमवार को कांगड़ा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं, भाजपा ने सरकार के कार्यक्रम को फ्लॉप शो करार दिया. साथ ही कांग्रेस के बड़े नेताओ के शामिल न होने पर भी तंज कसा है. दरअसल, भाजपा के प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने सुक्खू सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का कार्यकाल को निराशाजनक है. प्रदेश की जनता सरकार से दुखी है.

बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान कार्यक्रम में कुर्सियां खाली नजर आई. इसके मायने है कि प्रदेश की जनता वर्तमान सुक्खू सरकार से दुखी है. बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि सरकार के एक साल के कार्यकाल को लेकर प्रदेश सरकार ने धर्मशाला में कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं की आने का भी जिक्र था, लेकिन केंद्र से कोई भी नेता सरकार के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ. जबकि प्रियंका गांधी शिमला में ही थी, वो भी रैली में नहीं पहुची. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पास इस कार्यक्रम में कहने के लिए अपनी कोई उपलब्धि नहीं थी.

बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि सरकार के इस कार्यक्रम में आधे से ज्यादा कुर्सियां भी खाली नजर आई. जिससे साफ तौर पर जाहिर होता है कि आम जनता में सरकार के खिलाफ रोश है. उन्होंने कहा कि खाली कुर्सियां सीधे तौर पर यह बताती है कि प्रदेश की जनता सरकार से दुखी है. उन्होंने कहा कि इसीलिए पूरे प्रदेश में भाजपा ने आक्रोश रैलियों का आयोजन किया. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी आक्रोश रैली निकाली गई.

ये भी पढ़ें: शिमला में सुक्खू सरकार के एक साल पूरे होने पर भाजपा मनाया आक्रोश दिवस, गोबर और खाली डब्बों के साथ किया प्रदर्शन

भाजपा के प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर सोमवार को कांगड़ा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं, भाजपा ने सरकार के कार्यक्रम को फ्लॉप शो करार दिया. साथ ही कांग्रेस के बड़े नेताओ के शामिल न होने पर भी तंज कसा है. दरअसल, भाजपा के प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने सुक्खू सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का कार्यकाल को निराशाजनक है. प्रदेश की जनता सरकार से दुखी है.

बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान कार्यक्रम में कुर्सियां खाली नजर आई. इसके मायने है कि प्रदेश की जनता वर्तमान सुक्खू सरकार से दुखी है. बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि सरकार के एक साल के कार्यकाल को लेकर प्रदेश सरकार ने धर्मशाला में कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं की आने का भी जिक्र था, लेकिन केंद्र से कोई भी नेता सरकार के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ. जबकि प्रियंका गांधी शिमला में ही थी, वो भी रैली में नहीं पहुची. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पास इस कार्यक्रम में कहने के लिए अपनी कोई उपलब्धि नहीं थी.

बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि सरकार के इस कार्यक्रम में आधे से ज्यादा कुर्सियां भी खाली नजर आई. जिससे साफ तौर पर जाहिर होता है कि आम जनता में सरकार के खिलाफ रोश है. उन्होंने कहा कि खाली कुर्सियां सीधे तौर पर यह बताती है कि प्रदेश की जनता सरकार से दुखी है. उन्होंने कहा कि इसीलिए पूरे प्रदेश में भाजपा ने आक्रोश रैलियों का आयोजन किया. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी आक्रोश रैली निकाली गई.

ये भी पढ़ें: शिमला में सुक्खू सरकार के एक साल पूरे होने पर भाजपा मनाया आक्रोश दिवस, गोबर और खाली डब्बों के साथ किया प्रदर्शन

Last Updated : Dec 11, 2023, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.