ETV Bharat / state

सरकार बनाने के लिए निर्दलीयों के संपर्क में BJP, CM से मिले बागी नेता केएल ठाकुर

हिमाचल में नई सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी आजाद प्रत्याशियों के संपर्क में है. आज गुरुवार को नालागढ़ से भाजपा के बागी नेता केएल ठाकुर गुरूवार को शिमला के ओक ओवर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलने पहुंचे थे. पढे़ं पूरी खबर...

himachal election 2022
सीएम जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 7:15 PM IST

शिमला: हिमाचल में नई सरकार बनाने के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अभी से समीकरण बनाने शुरू कर दिए हैं. भाजपा की नजर चुनाव लड़ रहे बागियों के अलावा अन्य निर्दलीयों पर भी है. भाजपा चुनाव लड़ रहे इन नेताओं से संपर्क साध रही है. इस बीच नालागढ़ से भाजपा के बागी नेता केएल ठाकुर गुरूवार को शिमला के ओक ओवर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलने पहुंचे. नालागढ़ में भाजपा ने अबकी बार कांग्रेस से लौटे लखविंदर राणा को टिकट दिया है, इससे नाराज होकर भाजपा के पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ा है. पार्टी ने उनको मनाने की कोशिश की लेकिन वह पीछे नहीं हटे. पार्टी ने अब उनसे फिर से संपर्क किया है. (CM Jairam Thakur) (Former MLA KL Thakur)(Rebel leader KL Thakur meet CM Jairam).

कई विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ रहे हैं भाजपा के बागी: भाजपा अन्य सीटों पर बागी होकर चुनाव में उतरे उम्मीदवारों पर भी नजर रखे हुए हैं. अबकी बार के चुनाव में देहरा, नालागढ़, आनी, कुल्लू, सुंदरनगर, मंडी, फतेहपुर, रोहड़ू, किन्नौर, हमीरपुर से भाजपा के बागी चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा पूर्ण बहुमत हासिल न कर पाने की स्थिति के लिए नए रास्ते तलाश रही है. बागी अगर चुनाव जीतकर आते हैं, तो भाजपा उनके सहारे सरकार बनाने की कोशिश करेगी. यही वजह है कि भाजपा ने अभी से जीत की संभावना वाले बागियों से संपर्क करना शुरू कर दिया है.

भाजपा के अन्य नेताओं ने भी CM को दिया फीडबैक: हिमाचल में हाल में हुए चुनावों को लेकर फीडबैक देने के लिए पार्टी के भाजपा नेता भी मुख्यमंत्री के आवास ओकओवर पहुंचे. गुरुवार को विपिन सिंह परमार, राकेश जमवाल और चेतन बरागटा अपने क्षेत्र की फीडबैक देने के लिए सीएम जयराम ठाकुर से मिले. इन नेताओं ने जयराम ठाकुर से काफी लंबी बातचीत की. बताया जा रहा है कि सीएम खुद सभी विधानसभा क्षेत्रों से फीड बैक ले रहे हैं. इसके साथ ही भाजपा के बड़े नेता भी इस तरह की फीडबैक लेकर रणनीति तैयार कर राज्य में भाजपा सरकार फिर से बनाने की सभी संभावनाओं को तलाश रहे हैं.

हालांकि, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है कि बागियों के साथ सरकार बनाने की भाजपा को जरूरत नहीं पड़ेगी. उनका कहना है कि भाजपा प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि बागी सरकार के लिए कोई चुनौती नहीं हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में दो पार्टियों ही आमने-सामने होती हैं, इस चुनाव में भाजपा आगे है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनाने के लिए जो आंकड़े दिखा रही है, वो तथ्यों के विपरीत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई बड़े नेताओं का इन चुनावों में हारना तय है.

ये भी पढ़ें: SC सीटों पर बाजी मारने वाला दल बनाता है सरकार, हिमाचल में 25% सीटें एससी के लिए आरक्षित

शिमला: हिमाचल में नई सरकार बनाने के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अभी से समीकरण बनाने शुरू कर दिए हैं. भाजपा की नजर चुनाव लड़ रहे बागियों के अलावा अन्य निर्दलीयों पर भी है. भाजपा चुनाव लड़ रहे इन नेताओं से संपर्क साध रही है. इस बीच नालागढ़ से भाजपा के बागी नेता केएल ठाकुर गुरूवार को शिमला के ओक ओवर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलने पहुंचे. नालागढ़ में भाजपा ने अबकी बार कांग्रेस से लौटे लखविंदर राणा को टिकट दिया है, इससे नाराज होकर भाजपा के पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ा है. पार्टी ने उनको मनाने की कोशिश की लेकिन वह पीछे नहीं हटे. पार्टी ने अब उनसे फिर से संपर्क किया है. (CM Jairam Thakur) (Former MLA KL Thakur)(Rebel leader KL Thakur meet CM Jairam).

कई विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ रहे हैं भाजपा के बागी: भाजपा अन्य सीटों पर बागी होकर चुनाव में उतरे उम्मीदवारों पर भी नजर रखे हुए हैं. अबकी बार के चुनाव में देहरा, नालागढ़, आनी, कुल्लू, सुंदरनगर, मंडी, फतेहपुर, रोहड़ू, किन्नौर, हमीरपुर से भाजपा के बागी चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा पूर्ण बहुमत हासिल न कर पाने की स्थिति के लिए नए रास्ते तलाश रही है. बागी अगर चुनाव जीतकर आते हैं, तो भाजपा उनके सहारे सरकार बनाने की कोशिश करेगी. यही वजह है कि भाजपा ने अभी से जीत की संभावना वाले बागियों से संपर्क करना शुरू कर दिया है.

भाजपा के अन्य नेताओं ने भी CM को दिया फीडबैक: हिमाचल में हाल में हुए चुनावों को लेकर फीडबैक देने के लिए पार्टी के भाजपा नेता भी मुख्यमंत्री के आवास ओकओवर पहुंचे. गुरुवार को विपिन सिंह परमार, राकेश जमवाल और चेतन बरागटा अपने क्षेत्र की फीडबैक देने के लिए सीएम जयराम ठाकुर से मिले. इन नेताओं ने जयराम ठाकुर से काफी लंबी बातचीत की. बताया जा रहा है कि सीएम खुद सभी विधानसभा क्षेत्रों से फीड बैक ले रहे हैं. इसके साथ ही भाजपा के बड़े नेता भी इस तरह की फीडबैक लेकर रणनीति तैयार कर राज्य में भाजपा सरकार फिर से बनाने की सभी संभावनाओं को तलाश रहे हैं.

हालांकि, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है कि बागियों के साथ सरकार बनाने की भाजपा को जरूरत नहीं पड़ेगी. उनका कहना है कि भाजपा प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि बागी सरकार के लिए कोई चुनौती नहीं हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में दो पार्टियों ही आमने-सामने होती हैं, इस चुनाव में भाजपा आगे है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनाने के लिए जो आंकड़े दिखा रही है, वो तथ्यों के विपरीत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई बड़े नेताओं का इन चुनावों में हारना तय है.

ये भी पढ़ें: SC सीटों पर बाजी मारने वाला दल बनाता है सरकार, हिमाचल में 25% सीटें एससी के लिए आरक्षित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.