शिमलाः पंचायत चुनावों के पहले चरण के बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अपने अपने समर्थितों की जीत का दावा कर रहे हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप का कहना है कि पंचायती राज चुनाव के प्रथम चरण में 1227 पंचायतों में मतदान हुआ. इनमें से 904 पंचायतों में भाजपा समर्थित प्रधान चुनकर आए हैं. 895 भाजपा समर्थित उप प्रधान जीते हैं. भाजपा अध्यक्ष के दावे को सही माने तो 73.61 प्रधान और 72.88 फीसदी उपप्रधान भाजपा समर्थित जीते हैं.
सुरेश कश्यप ने दावा किया हमीरपुर जिला में भाजपा के 81.01 फीसदी प्रधान और 87 फीसदी उपप्रधान जीते हैं. चंबा में 77, नूरपुर में 68.42, देहरा में 73.21, पालमपुर में 74.51, कांगड़ा में 75.44, कुल्लू में 58.75, सुंदरनगर में 61.96, मंडी में 74.49, ऊना में 74.02, बिलासपुर में 65, शिमला में 67.12, महासू में 58.45 और किन्नौर में 67.12 विजेता प्रधान भाजपा समर्थित हैं.
75 फीसदी सीटों पर कांग्रेस विचारधारा के प्रधान व उपप्रधान जीते
वहीं दूसरी तरफ सासंद राम स्वरूप के बड़े भाई वार्ड सदस्य तक का चुनाव हारने को भाजपा की बड़ी हार बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि पहले चरण में 75 फीसदी सीटों पर कांग्रेस विचारधारा के प्रधान व उपप्रधान जीते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों ने भाजपा के 3 साल के कामकाज को पूरी तरह नकार दिया है. भाजपा किस आधार पर अपनी जीत का दावा कर रही है. नगर निकाय चुनाव में भी कांग्रेस का शानदार प्रदर्शन रहा है.
कुलदीप राठौर ने दावा किया कि चंबा जिला में 75 फीसदी, कांगड़ा जिला के नूरपुर में 80, मनाली में 75, मंडी में 75, हमीरपुर में 60, ऊना में 65, सोलन में 67, सिरमौर में 65, शिमला में 77 फीसद प्रधान, उपप्रधान कांग्रेस विचारधारा के हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा में अगर दम है तो अब वह नगर निगम के चुनाव पार्टी चिह्न पर करवा कर देख लें, उसे अपनी लोकप्रियता का पता चल जाएगा.