ETV Bharat / state

विक्रमादित्य सिंह पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, BJP ने चुनाव आयोग से की शिकायत - शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह

BJP ने शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन की एक शिकायत चुनाव आयोग को दी है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि विक्रमादित्य सिंह ने बीते दिन अपने नामांकन पत्र दाखिल करवाने के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ को एकत्र किया और नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक वहां मौजूद (Code of conduct in Himachal) थे. ऐसे में उन पर कार्रवाई की जाए. पढें पूरी खबर...

विक्रमादित्य सिंह पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप
विक्रमादित्य सिंह पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 8:01 PM IST

शिमला: भारतीय जनता पार्टी ने शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह (MLA Vikramaditya Singh) के खिलाफ चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन की एक शिकायत चुनाव आयोग को दी है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि विक्रमादित्य सिंह ने बीते दिन अपने नामांकन पत्र दाखिल करवाने के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ को एकत्र किया और नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक वहां मौजूद (Code of conduct in Himachal) थे.

भाजपा ने कहा कि यह सरासर चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का उल्लंघन है. भाजपा चुनाव प्रकोष्ठ में तैनात दिनेश चौहान की ओर से इस संबंध में एक लिखित शिकायत चुनाव आयोग को दी गई है. भाजपा ने इस संबंध में विधायक विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है. शिकायत में कहा गया है कि विक्रमादित्य सिंह चुनावी आचार संहिता उल्लंघन करने के आदी हैं, इससे पहले भी वे ऐसा कर चुके हैं. मंडी लोकसभा के उपचुनाव के दौरान भी विक्रमादित्य सिंह ने इसी तरह चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन किया था.

भाजपा ने आरोप लगाया है कि विक्रमादित्य सिंह ने प्रतिभा सिंह के लिए रात 10 बजे बाद भी कुल्लू में बैठकर प्रचार किया था, जो कि चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन था. भाजपा की ओर से तब भी इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई थी, लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं हुई थी. भाजपा ने कहा कि बार-बार चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: टिकट बंटवारे के बाद BJP में खुलकर सामने आई गुटबाजी, अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ बगावत!

शिमला: भारतीय जनता पार्टी ने शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह (MLA Vikramaditya Singh) के खिलाफ चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन की एक शिकायत चुनाव आयोग को दी है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि विक्रमादित्य सिंह ने बीते दिन अपने नामांकन पत्र दाखिल करवाने के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ को एकत्र किया और नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक वहां मौजूद (Code of conduct in Himachal) थे.

भाजपा ने कहा कि यह सरासर चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का उल्लंघन है. भाजपा चुनाव प्रकोष्ठ में तैनात दिनेश चौहान की ओर से इस संबंध में एक लिखित शिकायत चुनाव आयोग को दी गई है. भाजपा ने इस संबंध में विधायक विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है. शिकायत में कहा गया है कि विक्रमादित्य सिंह चुनावी आचार संहिता उल्लंघन करने के आदी हैं, इससे पहले भी वे ऐसा कर चुके हैं. मंडी लोकसभा के उपचुनाव के दौरान भी विक्रमादित्य सिंह ने इसी तरह चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन किया था.

भाजपा ने आरोप लगाया है कि विक्रमादित्य सिंह ने प्रतिभा सिंह के लिए रात 10 बजे बाद भी कुल्लू में बैठकर प्रचार किया था, जो कि चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन था. भाजपा की ओर से तब भी इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई थी, लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं हुई थी. भाजपा ने कहा कि बार-बार चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: टिकट बंटवारे के बाद BJP में खुलकर सामने आई गुटबाजी, अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ बगावत!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.