शिमला: डीजीपी संजय कुंडू के पद भार संभालते ही हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. 6 IPS के साथ 1 HPPS का तबादला किया गया है. एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) एसबी नेगी को एजीडी और कमांडेंट जनरल होमगार्ड बनाया गया है. एडीजीपी (एपी एंड टी) ए वेणुगोपाल को एडजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
आईजीपी (एपी एंड टी) हिमांशू मिश्रा को सीनियर आईजीपी शिमला बनाया गया है. आईजी, एसीबी जेपी सिंह को आईजीपी (एपी एंड टी) का कार्यभार सौंपा गया है. सीनियर आईजीपी असिफ जलाल को सीनियर आईजी और एसीबी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. डॉ. रमेश चंदर छाज्टा को एसपी पीटीसी दारोह पद से हटाकर कमांडेट चौथी आईआरबीएन जंगलबेरी जिला हमीरपुर का पद सौंपा है.
वहीं, HPPS वीरेंद्र सिंह ठाकुर को एसपी एसडीआरएफ जुंगा, शिमला के पद से हटाकर उन्हें एसपी पीटीसी दारोह कांगड़ा की जिम्मेदारी सौंपी गई है.