शिमला: हिमाचल के निजी बीएड कॉलेजों में खाली पड़ी सीटों को भरने के लिए एचपीयू प्रशासन एक बार फिर से प्रयास करेगा. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इन रिक्त सीटों को भरने के लिए 13 और 14 अक्टूबर को काउंसलिंग की प्रक्रिया करवाएगा. काउंसलिंग की यह प्रक्रिया प्रदेश के 73 निजी बीएड कॉलेजों के लिए करवाई जा रही है.
बता दें की एचपीयू की ओर से बीएड की सीटों को भरने के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया करवाई गई थी. पहली काउंसलिंग करवाने के बाद भी बीएड की 3500 सीटें खाली रह गई थी. इन्हें पूरा करने के लिए भी एचपीयू ने काउंसलिंग की प्रक्रिया करवाई थी उसके बाद 1300 सीटें निजी बीएड कॉलेजों की खाली रह गई है. अब इन्हीं सीटों को भरने के लिए एचपीयू यह काउंसलिंग प्रक्रिया करवा रहा है.
एचपीयू की ओर से जारी अधिसूचना के तहत इस काउंसलिंग प्रकिया में उन छात्रों को ही प्रवेश दिया जाएगा जिन्होंने बीएड की प्रवेश परीक्षा दी है और उसे उत्तीर्ण किया है. इस काउंसलिंग के बाद भी अगर बीएड की सीटें रिक्त रह जाती है तो उन छात्रों को भी प्रवेश का मौका दिया जाएगा जो बीएड की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाए है.