शिमलाः कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से सभी सरकारी कार्यालयों को बंद कर दिया गया है, लेकिन आम जनता की जरूरतों को देखते हुए बैंक और पोस्ट ऑफिस को खुला रखा गया है.
पोस्ट ऑफिस और बैंक के कर्मचारी रोजाना अपने कार्यालयों में हाजरी दे रहे हैं. ऐसे में इन कार्यालयों में कर्मचारियों के साथ-साथ आने जाने वाले लोगों का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
स्केंडल प्वांइट स्थित जीपीओ शिमला में रोजाना कोरोना वायारस से बचाव के लिए ऑफिस को सेनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही सभी ब्रांचों को भी सेनिटाइज किया जा रहा है. हालांकि पोस्टमैन मेल डिलीवरी का काम नहीं कर रहे हैं और कोई भी आवश्यक मेल लोगों को जीपीओ में ही आकर लेनी पड़ रही है.
जीपीओ प्रवर डाक पाल हरदेव शर्मा का कहना है कि उन्होंने स्टाफ के लिए भी रोस्टर जारी किया है. उसी के हिसाब से कर्मचारी पोस्ट ऑफिस में सेवाएं दे रहे हैं. कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए कर्मचारी पूरी सावधानी बरत रहे हैं.
पढ़ेंः मोदी के नौ मिनट बत्ती बुझाए रखने के आह्वान से पावर ग्रिड की बढ़ी चिंता