शिमला: प्रदेश में ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस के बार बार अलर्ट के बाद भी लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं. एक के बाद लोगों के खाते से ट्रांजेक्शन हो रही है. इस राजधानी में ठगी का मामला छोटा शिमला में सामने आया है. यहां एक व्यक्ति के खाते से डेढ़ लाख रूपए की ट्रांजेक्शन हुई है.
छोटा शिमला में रहने वाले पीड़ित कर्ण कुमार ने बताया कि यूकों बैंक में उसका एकाउंट है. जब वह पासबुक की एंट्री करने गया तो पाया कि उनके खाते से डेढ़ लाख रूपए की ट्रांजेक्शन हुई है. शिकायतकर्ता का कहना है कि यह ट्रांजेक्शन 1 अप्रैल से 8 अगस्त 2020 के बीच हुई है.
इससे पहले पासबुक की एंट्री नहीं करवाई गई थी. इसके चलते ट्रांजेक्शन का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने छोटा शिमला थाना के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस जल्द ही बैंक से भी इससे संबंधित डिटेल लेगी. शिकायतकर्ता का कहना है कि उसने किसी को भी अपने बैंक एकाउंट से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी है. यह ट्रांजेक्शन किसने की है उसे इसका कोई पता नहीं है. फिल्हाल पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई कर रही है.