शिमलाः आईजीएमसी में बार-बार हो रही चोरियों से हड़कंप मच गया है. यहां पर सप्ताह में एक या दो चोरी की वारदात सामने आ रही है. ऐसे में मरीज व तीमारदार अब काफी परेशान हो चुके हैं. मरीजों को अब अपना इलाज करवाना मुश्किल हो गया है.
हैरानी की बात है कि आईजीएमसी में मरीजों के बैग तक चोरी हो रहे हैं. आईजीएमसी के पास बने हेल्प डेस्क के पास से दानपात्र तक चोरी हुआ है. घटना शुक्रवार की बताई जा रही है. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि आईजीएमसी प्रशासन इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठा रही है.
अस्पताल में आज तक हुई कई चोरियों का पता नहीं चल पाया है. इससे पहले भी अस्पताल में कई मामले चोरी के सामने आए हैं. चोरी की वारदात को रोकने के लिए प्रशासन को यहां सख्त कदम उठाने होंगे.
सीसीटीवी फुटेज भी फेल
प्रशासन अस्पताल में भले ही सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने के दावे कर रहा हो, लेकिन स्थिति कुछ और ही है. सीसीटीव फुटेज के जरिए भी कुछ पता नहीं चल पा रहा है. यहां पर सिर्फ सुरक्षा कर्मियों के हवाले ही सारा काम छोड़ा गया है. अस्पताल में अभी भी कई जगह ऐसी है जहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए हैं. जहां पर सुरक्षा कर्मी व कैमरे लगे हैं, वहां पर चोरी की वारदात भी सामने नहीं आ रही है.
इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
आईजीएमसी में पहले भी मरीजों के सोने के गहने, पर्स, कपड़े, मोबाइल फोन, ऑक्सीजन सिलेंडर, मरीजों व तीमारदारों के जेब से पैसे तक चोरी हुए हैं. आईजीएमसी के प्रिंसिपल डॉ. रजनीश पठानिया ने कहा कि अगर ऐसा हो रहा है, तो इसको लेकर सख्त कदम उठाए जाएंगे. इस तरह की घटनाओं को बदार्शत नहीं किया जाएगा.