हमीरपुरः सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत मंगलवार को बड़सर में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस जागरुकता कार्यक्रम में ट्रक चालक, बस चालक, टैक्सी चालक और स्थानीय लोग उपस्थित रहे. यह अभियान 17 फरवरी चलेगा.
बस चालकों के साथ संगोष्ठी का आयोजन
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के तहत बड़सर में मंगलवार को टैक्सी चालकों और बस चालकों के साथ संगोष्ठी का आयोजन किया गया. लोगों को नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के बारे में बताया गया. कार्यक्रम में सभी ने शपथ ली कि दोपहिया वाहन को हेलमेट लगाकर चलाएंगे. सभी ने शराब पीकर गाड़ी न चलाने का प्रण लिया.
यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
कार्यक्रम में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया. ट्रैफिक व्यवस्था में ट्रक ऑपरेटर की विशेष भूमिका रहती है. इसलिए ट्रक चालकों को विशेष रूप से जागरूक किया गया. ट्रक चालकों के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए ट्रक के पीछे रिफ्लेक्टर लगाने के लिए प्रेरित किया.
ये भी पढ़ें- मेधावी छात्रों को लैपटॉप का तोहफा, शिक्षा विभाग ने शुरू की खरीद प्रक्रिया