शिमला: हिमाचल में मंगलवार को एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. डीजीपी के अनुसार ये मामला पुलिस ने डिटेक्ट किया है. डीजीपी एसआर मरडी का कहना है कि पुलिस ने सीडीआर और जीपीएस के माध्यम से यह पता लगाया गया कि कोरोना पॉजिटिव एक जमाती का चार लोगों से संपर्क हुआ था. पुलिस ने जब चारों का कोरोना टेस्ट करवाया, तो तीन लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई, जबकि एक केस पॉजिटिव पाया गया.
चार लोगों में से दो के खिलाफ अपनी पहचान छुपाने के आरोप में धारा 307 यानी अटेम्प्ट टू मर्डर के तहत मामला दर्ज किया गया है. डीजीपी का कहना है कि अगर ये लोग समय पर अपनी पहचान बता देते तो पुलिस को इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुछ लोग कर्फ्यू पास का दुरुपयोग कर रहे हैं और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Whats App के अलावा अब TV और रेडियो भी बनेंगे 'टीचर', स्मार्ट फोन के अभाव में विभाग ने खोजा विकल्प
डीजीपी ने बताया कि प्रदेश में कोरोना 16 एक्टिव मामले हैं और केस और ज्यादा न बढ़े इसके लिए सार्वजनिक स्थल पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. उनका कहना था कि सिपाही से अधिकारी तक यह निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करता है तो पुलिस जवान उनकी फोटो खींच लें और वीडियो बना लें. वीडियो के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. डीजीपी ने लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने और घर में रहने की अपील की.
ये भी पढ़ें: जो काम कई सरकारें नहीं कर पाईं वो 'कोरोना' कर गया, देखें ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट