ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष ने लिया सत्र की तैयारियों का जायजा, गुरुवार को होगी सर्वदलीय बैठक - सर्वदलीय बैठक

विपिन सिंह परमार ने बुधवार को अगले मानसून सत्र के दृष्टिगत विधानसभा सचिवालय में सत्र से संबंधित चल रही तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते सत्र का आयोजन करना चुनौती पूर्ण काम है. फिर भी विधानसभा सचिवालय इसके लिए पूरी तरह से सजग व सक्षम है.

Vipin Singh Parmar
विपिन सिंह परमार
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 7:48 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने बुधवार को अगले मानसून सत्र के दृष्टिगत विधानसभा सचिवालय में सत्र से संबंधित चल रही तैयारियों का जायजा लिया. विपिन सिंह परमार ने विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों और लोक निर्माण विभाग व लोक‍ निर्माण विभाग (विद्युत) के अधिकारियों को कार्य को समय रहते निपटाने के लिए दिशा निर्देश जारी किये.

इस अवसर पर विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रवि कुमार कौंडल, लोक निर्माण (विद्युत) विभाग के सहायक अभियंता श्री दीपक रावत, अनुभाग अधिकारी विधान सभा राजेंद्र ठाकुर और सत्र की तैयारियों में लगे अन्य अधिकारियों व कर्मचारी भी मौजूद थे.

विपिन सिंह परमार ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते हालांकि सत्र का आयोजन करना चुनौती पूर्ण कार्य है. फिर भी विधानसभा सचिवालय इसके लिए पूरी तरह से सजग व सक्षम है. परमार ने विधानसभा परिसर में चल रहे अन्य निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को इसे समय रहते पूरा करने का आदेश दिया.

इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय में अगले मॉनसून सत्र को देखते हुए 3 सितम्बर, 2020 को 11 बजे, विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय कक्ष में सर्वदलीय बैठक आयोजित की जायेगी, जिसकी अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार करेंगे. इस बैठक में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, नेता प्रतिपक्ष विधानसभा मुकेश अग्निहोत्री, राकेश सिंघा और होशियार सिंह शामिल होंगे.

बैठक में 7 सितंबर 2020 से 18 सितंबर 2020 तक आयोजित किये जाने वाले 10 दिवसीय मानसून सत्र पर चर्चा होगी. विपिन सिंह परमार ने कहा कि पूरे विश्व, देश व प्रदेश में कोरोना महामारी जोरों पर है. इसलिए ऐसी परिस्थितियों में सत्र के आयोजन में विधानसभा सचिवालय द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं और सत्र संचालन में सभी दलों से रचनात्मक सहयोग लेने आदि विषयों पर इस बैठक में चर्चा की जायेगी.

बैठक के बाद साढ़े 12 बजे विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार सत्र के आयोजन के लिए की गई तैयारियों और मानसून सत्र से संबंधित माननीय सदस्यों से प्राप्त हुई सूचनाओं आदि विषयों पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें: TCP मंत्री ने किया धर्मशाला बॉयज स्कूल का निरीक्षण, बोले- स्मार्ट तकनीक से पढ़ेंगे बच्चे

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने बुधवार को अगले मानसून सत्र के दृष्टिगत विधानसभा सचिवालय में सत्र से संबंधित चल रही तैयारियों का जायजा लिया. विपिन सिंह परमार ने विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों और लोक निर्माण विभाग व लोक‍ निर्माण विभाग (विद्युत) के अधिकारियों को कार्य को समय रहते निपटाने के लिए दिशा निर्देश जारी किये.

इस अवसर पर विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रवि कुमार कौंडल, लोक निर्माण (विद्युत) विभाग के सहायक अभियंता श्री दीपक रावत, अनुभाग अधिकारी विधान सभा राजेंद्र ठाकुर और सत्र की तैयारियों में लगे अन्य अधिकारियों व कर्मचारी भी मौजूद थे.

विपिन सिंह परमार ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते हालांकि सत्र का आयोजन करना चुनौती पूर्ण कार्य है. फिर भी विधानसभा सचिवालय इसके लिए पूरी तरह से सजग व सक्षम है. परमार ने विधानसभा परिसर में चल रहे अन्य निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को इसे समय रहते पूरा करने का आदेश दिया.

इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय में अगले मॉनसून सत्र को देखते हुए 3 सितम्बर, 2020 को 11 बजे, विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय कक्ष में सर्वदलीय बैठक आयोजित की जायेगी, जिसकी अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार करेंगे. इस बैठक में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, नेता प्रतिपक्ष विधानसभा मुकेश अग्निहोत्री, राकेश सिंघा और होशियार सिंह शामिल होंगे.

बैठक में 7 सितंबर 2020 से 18 सितंबर 2020 तक आयोजित किये जाने वाले 10 दिवसीय मानसून सत्र पर चर्चा होगी. विपिन सिंह परमार ने कहा कि पूरे विश्व, देश व प्रदेश में कोरोना महामारी जोरों पर है. इसलिए ऐसी परिस्थितियों में सत्र के आयोजन में विधानसभा सचिवालय द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं और सत्र संचालन में सभी दलों से रचनात्मक सहयोग लेने आदि विषयों पर इस बैठक में चर्चा की जायेगी.

बैठक के बाद साढ़े 12 बजे विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार सत्र के आयोजन के लिए की गई तैयारियों और मानसून सत्र से संबंधित माननीय सदस्यों से प्राप्त हुई सूचनाओं आदि विषयों पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें: TCP मंत्री ने किया धर्मशाला बॉयज स्कूल का निरीक्षण, बोले- स्मार्ट तकनीक से पढ़ेंगे बच्चे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.