ETV Bharat / state

चौपाल उपमण्डल में खराब सड़कों की वजह से बागवान परेशान, सरकार से लगाई गुहार - बागवानों की 90 हज़ार सेब की पेटियां खतरे में

चौपाल उपमण्डल की लिंगजार पंचायत में सेब की 90 हजार पेटियां खराब होने की कगार पर है. सड़कें अवरुद्ध होने के चलते मंडियों तक बागवानों को सेब पहुंचाने में परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है.

apple supply at halt
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 11:51 PM IST

शिमलाः बीते दिन हुई भारी बारिश से शिमला के चौपाल में भारी नुकसान हुआ है. आठ दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बंद है.

चौपाल उपमण्डल की लिंगजार पंचायत में सेब की 90 हजार पेटियां खराब होने की कगार पर हैं. सड़कें अवरुद्ध होने के चलते मंडियों तक बागवानों को सेब पहुंचाने में परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है. बारिश खत्म होने के आठ दिन बाद भी सड़कें बहाल नहीं होने के चलते परेशान बागवन इसे दुरुस्त करने में खुद ही जुट गए हैं.

वीडियो

सरकार और जिला प्रशासन की अनदेखी के चलते सेब बागवान गुस्से में है. बागवानों ने सीएम जयराम से सड़कें खुलवाने की गुहार लगाई है. वहीं, बागवानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

शिमलाः बीते दिन हुई भारी बारिश से शिमला के चौपाल में भारी नुकसान हुआ है. आठ दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बंद है.

चौपाल उपमण्डल की लिंगजार पंचायत में सेब की 90 हजार पेटियां खराब होने की कगार पर हैं. सड़कें अवरुद्ध होने के चलते मंडियों तक बागवानों को सेब पहुंचाने में परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है. बारिश खत्म होने के आठ दिन बाद भी सड़कें बहाल नहीं होने के चलते परेशान बागवन इसे दुरुस्त करने में खुद ही जुट गए हैं.

वीडियो

सरकार और जिला प्रशासन की अनदेखी के चलते सेब बागवान गुस्से में है. बागवानों ने सीएम जयराम से सड़कें खुलवाने की गुहार लगाई है. वहीं, बागवानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

Intro:


बीते दिनों हुई भारी बारिश के बाद शिमला के चौपाल में भारी नुक्सान हुआ है ! आठ दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक सड़के भाल नही हो पाई है ! चौपाल उपमण्डल की लिंगजार पंचायत में सेब की 90 हज़ार पेटियां ख़राब होने की कगार पर है ! सड़के अवरुद्ध होने के चलते सेब मंडियों तक नही ले जाया जा रहा है ! वही 8 दिन बाद भी प्रशासन द्वारा बाधित सड़कों को खोलने के लिए कोई कार्सयवाई नही की जा रही है ! जिसके चलते ग्रामीण खुद सडको को दरुस्त करने में जुटे है !
Body:सरकार और जिला प्रशासन की अनदेखी के चलते सेब बागवान गुस्से में है और सड़के न खुलने की सूरत में बागवानों ने आत्महत्या की चेतावनी दी है ! बागवानो का कहना है की सेब की फसल तैयार है लेकिन सडको के बंद होने के चलते मदियों तक नही पहुच पा रहा है ! बागवानो ने सीएम जयराम से सड़के खुलवाने की गुहार लगिया है और कहा की सड़के नही खुलती है तो उनका सेब ख़राब हो जायेगा और लोगो को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा !
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.