ETV Bharat / state

रामपुर में उद्यान विभाग के सेब के बगीचे की लगी बोली, दो बगीचों की निलामी बाकी - उद्यान विभाग

उद्यान विभाग द्वारा बगीचों में सेब की फसल को निलाम किया जा रहा है. इसी कड़ी में रामपुर के बहाली क्षेत्र में सेब की फसल को निलाम कर दिया गया है.

design photo
author img

By

Published : Jul 23, 2019, 9:11 PM IST

रामपुर: उद्यान विभाग द्वारा बगीचों में सेब की फसल को निलाम किया जा रहा है. इसी कड़ी में रामपुर के बहाली क्षेत्र में सेब की फसल को निलाम कर दिया गया है.

उद्यान विकास अधिकारी बलवीर चौहान ने बताया कि रामपुर में उद्यान विभाग के पास तीन फलदार बगीचें है, जिसमें से बहाली क्षेत्र के बगीचों को निलाम कर दिया गया है, जबकि दो बगीचों को अभी निलाम करना है. उन्होंने बताया कि बहाली के बगीचों को 13 लाख 1 हजार रुपये में निलाम किया गया है. साथ ही इस बार पिछले साल की अपेक्षा सेब की फसल की निलामी ज्यादा राशि में हुई है.

वीडियो

उद्यान विकास अधिकारी बलवीर चौहान ने बताया कि बुधवार को सराहन क्षेत्र के बठारा बगीचे की निलामी की जाएगी, जबकि 25 जुलाई को गोपालपुर में सेब की फसल की निलामी होगी. उन्होंने बताया कि जो भी इच्छुक ठेकेदार है, वो इस निलामी में बोली लगाकर सेब के बगीचे खरीद सकते हैं. साथ ही बताया कि निलाम किए गए बगीचे का 50 प्रतिशत राशि ठेकेदार द्वारा बोली के दौरान औपचारिकताएं पूरी करने पर देनी पड़ती है और 50 प्रतिशत राशि सेब तुड़ान से पहले देनी पड़ती है.

रामपुर: उद्यान विभाग द्वारा बगीचों में सेब की फसल को निलाम किया जा रहा है. इसी कड़ी में रामपुर के बहाली क्षेत्र में सेब की फसल को निलाम कर दिया गया है.

उद्यान विकास अधिकारी बलवीर चौहान ने बताया कि रामपुर में उद्यान विभाग के पास तीन फलदार बगीचें है, जिसमें से बहाली क्षेत्र के बगीचों को निलाम कर दिया गया है, जबकि दो बगीचों को अभी निलाम करना है. उन्होंने बताया कि बहाली के बगीचों को 13 लाख 1 हजार रुपये में निलाम किया गया है. साथ ही इस बार पिछले साल की अपेक्षा सेब की फसल की निलामी ज्यादा राशि में हुई है.

वीडियो

उद्यान विकास अधिकारी बलवीर चौहान ने बताया कि बुधवार को सराहन क्षेत्र के बठारा बगीचे की निलामी की जाएगी, जबकि 25 जुलाई को गोपालपुर में सेब की फसल की निलामी होगी. उन्होंने बताया कि जो भी इच्छुक ठेकेदार है, वो इस निलामी में बोली लगाकर सेब के बगीचे खरीद सकते हैं. साथ ही बताया कि निलाम किए गए बगीचे का 50 प्रतिशत राशि ठेकेदार द्वारा बोली के दौरान औपचारिकताएं पूरी करने पर देनी पड़ती है और 50 प्रतिशत राशि सेब तुड़ान से पहले देनी पड़ती है.

Intro:रामपुर बुशहर 23 जुलाई Body:
रामपुर उपमंडल में उद्यान विभाग द्वारा बगीचों में सेब की फसल को निलामी कर रहा है। जिसको लेकर उद्यान विभाग द्वारा रामपुर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र बहाली में फसल को निलाम कर दिया है। जानकारी देते हुए उद्यान विकास अधिकारी रामपुर बलवीर चौहान ने बताया कि रामपुर में उद्यान विभाग के पास तीन फदार बगीचें है जिनमें से बहाली के बगीचे के फलों को निलाम कर दिया गया है और दो बगीचों को अभी निलाम करना है। उन्होंने कहा कि बहाली के बगीचो को 13 लाख 1 हजार रूपए में निलाम कर दिया है।यहाां पर इस बार पीछले साल की अपेक्षा सेब की फसल की निलामी ज्यादा राशि में हुई। उन्होंने बताया कि बुधवार को सराहन के बठारा के बगीचे की निलामी की जाएगी। और 25 जुलाई को गोपालपुर में सेब की फसल की निलामी की जाएगी। उन्होंने बताया कि जो भी इच्छुक ठेकेदार हों वे इस निलामी में आ सकते है और बोली लगाकर सेब की निलामी की जाती है। निलाम किए गए बगीचे का 50 प्रतिशत राशि ठेकेदार द्वारा बोली के दौरान औपचारिकताएं पुरी करने पर देनी पड़ती है और 50 प्रतिशत राशि सेब तुड़ान से पहले देनी पड़ती है।
इस बार फसल अच्छी होने से उद्यान विभाग को भी बहेतर आमद हो रही है।


बाईट उद्यान विकास अधिकारी बलवीर चौहान। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.