ETV Bharat / state

पीएम-केयर्स फंड पर SC का फैसला कांग्रेस के मंसूबों पर कुठाराघात: अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने पीएम-केयर्स फंड को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सच्चाई की जीत बताया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए पीएम-केयर्स फंड बनाया, लेकिन कांग्रेस ने इस पर ओछी राजनीति की.

Anurag Thakur
अनुराग ठाकुर
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 12:09 PM IST

शिमला: केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने पीएम-केयर्स फंड को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सच्चाई की जीत बताया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए पीएम-केयर्स फंड बनाया, लेकिन कांग्रेस ने इस पर ओछी राजनीति की.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि देशवासियों को कोरोना आपदा से उबारने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पीएम-केयर्स फंड का गठन किया गया. इसके माध्यम से मोदी सरकार ने लोगों की मदद करने का काम किया. कोरोना जैसी किसी भी आपातकालीन स्थिति या आपदा से निपटने और उससे प्रभावित लोगों को तत्काल राहत देने के लिए यह फंड बनाया गया है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि आपदा से प्रभावित लोगों को आर्थिक मदद के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के लिए इस फंड का निर्माण किया गया, लेकिन कांग्रेस इस आपदा के समय में भी अपनी ओछी राजनीति से बाज नहीं आई और पीएम केयर्स फंड को लेकर गलत बयान और भ्रामक प्रचार करने लगी. इस लिहाज से सुप्रीम कोर्ट का फैसला महत्वपूर्ण है.

बता दें कि सर्वोच्च न्यायालय ने पीएम केयर्स फंड के मामले में पीएम केयर्स फंड का पैसा नेशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फंड (एनडीआरएफ) में ट्रांसफर करने का आदेश न देने व दोनों फंड के अलग-अलग होने का फैसला दिया है. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले ने कांग्रेस के प्रायोजित प्रोपेगेंडा की हवा निकालने व उनकी ओछी राजनीति पर कुठाराघात करने का काम किया है. यह सच्चाई की जीत है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है, जिसे संवैधानिक संस्थाओं ने प्रमाणित किया है. मोदी सरकार ईमानदारी के साथ काम करती है. इसलिए जनता का आशीर्वाद मिलता है. यही, ईमानदारी पीएम केयर्स फंड में भी दिखाई पड़ती है.

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि पीएम केयर्स फंड से अब तक 3 हजार 100 करोड़ रुपये कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दिए गए हैं. इसमें से 2000 करोड़ रुपये वेंटिलेटर्स के लिए दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि 50 हजार वेंटिलेटर्स पीएम केयर्स फंड के माध्यम से उपलब्ध कराए गए हैं, जोकि आजादी के बाद से आज तक सर्वाधिक हैं.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम केयर्स फंड से 1000 करोड़ रुपये राज्यों को प्रवासी मजदूरों की व्यवस्था के लिए दिए गए. 100 करोड़ रुपये कोरोना की वैक्सीन के अनुसंधान के लिए दिए गए हैं. देश की ईमानदार जनता ने अपनी मेहनत की कमाई से पीएम केयर्स फंड में दान देकर कोरोना के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने का काम किया, लेकिन कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाए, जोकि सवा सौ करोड़ देशवासियों के जज्बे का अपमान है. इसके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र तय, कोरोना संकट में होंगी 10 बैठकें

शिमला: केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने पीएम-केयर्स फंड को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सच्चाई की जीत बताया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए पीएम-केयर्स फंड बनाया, लेकिन कांग्रेस ने इस पर ओछी राजनीति की.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि देशवासियों को कोरोना आपदा से उबारने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पीएम-केयर्स फंड का गठन किया गया. इसके माध्यम से मोदी सरकार ने लोगों की मदद करने का काम किया. कोरोना जैसी किसी भी आपातकालीन स्थिति या आपदा से निपटने और उससे प्रभावित लोगों को तत्काल राहत देने के लिए यह फंड बनाया गया है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि आपदा से प्रभावित लोगों को आर्थिक मदद के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के लिए इस फंड का निर्माण किया गया, लेकिन कांग्रेस इस आपदा के समय में भी अपनी ओछी राजनीति से बाज नहीं आई और पीएम केयर्स फंड को लेकर गलत बयान और भ्रामक प्रचार करने लगी. इस लिहाज से सुप्रीम कोर्ट का फैसला महत्वपूर्ण है.

बता दें कि सर्वोच्च न्यायालय ने पीएम केयर्स फंड के मामले में पीएम केयर्स फंड का पैसा नेशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फंड (एनडीआरएफ) में ट्रांसफर करने का आदेश न देने व दोनों फंड के अलग-अलग होने का फैसला दिया है. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले ने कांग्रेस के प्रायोजित प्रोपेगेंडा की हवा निकालने व उनकी ओछी राजनीति पर कुठाराघात करने का काम किया है. यह सच्चाई की जीत है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है, जिसे संवैधानिक संस्थाओं ने प्रमाणित किया है. मोदी सरकार ईमानदारी के साथ काम करती है. इसलिए जनता का आशीर्वाद मिलता है. यही, ईमानदारी पीएम केयर्स फंड में भी दिखाई पड़ती है.

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि पीएम केयर्स फंड से अब तक 3 हजार 100 करोड़ रुपये कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दिए गए हैं. इसमें से 2000 करोड़ रुपये वेंटिलेटर्स के लिए दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि 50 हजार वेंटिलेटर्स पीएम केयर्स फंड के माध्यम से उपलब्ध कराए गए हैं, जोकि आजादी के बाद से आज तक सर्वाधिक हैं.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम केयर्स फंड से 1000 करोड़ रुपये राज्यों को प्रवासी मजदूरों की व्यवस्था के लिए दिए गए. 100 करोड़ रुपये कोरोना की वैक्सीन के अनुसंधान के लिए दिए गए हैं. देश की ईमानदार जनता ने अपनी मेहनत की कमाई से पीएम केयर्स फंड में दान देकर कोरोना के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने का काम किया, लेकिन कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाए, जोकि सवा सौ करोड़ देशवासियों के जज्बे का अपमान है. इसके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र तय, कोरोना संकट में होंगी 10 बैठकें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.