शिमला: कोरोना की दूसरी लहर के कमजोर पड़ते ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अपनी कैबिनेट को मजबूत करने के लिए विस्तार किया है. कैबिनेट विस्तार में हिमाचल नूं छोकरो का कद एक बार फिर से बढ़ गया है. अनुराग ठाकुर को फुल-फ्लेज्ड कैबिनेट मिनिस्टर बनाया गया है. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और कॉरपोरेट मामलों के विभाग में अनुराग ठाकुर काफी सक्रिय रहे हैं.
कोरोना काल में उन्होंने निर्मला सीतारमण को बेहतरीन टीम वर्क के साथ सहयोग किया. यही नहीं, टीएम अनुराग ठाकुर के जरिए सोशल मीडिया व अन्य संचार के साधनों का भरपूर उपयोग करते हुए अनुराग ठाकुर ने कोरोना काल में केंद्र सरकार के कार्यों को बखूबी जनता तक पहुंचाया.
समय-समय पर पैकेज तैयार करने में अनुराग ठाकुर ने अपनी आर्थिक समझ का परिचय दिया. संगठन के कार्यों में भी अनुराग ठाकुर केंद्रीय नेतृत्व व राज्य नेतृत्व के साथ खड़े दिखते हैं.
अनुराग ठाकुर युवा नेता हैं. क्रिकेट के लिए उन्होंने काफी कुछ किया है. यहां तक कि क्रिकेट की प्रभावशाली संस्था बीसीसीआई में भी अहम पद पर रहे हैं. मोदी-02 में इन्हें वित्त राज्य मंत्री का पद मिला तो राजनीतिक विश्लेषकों को हैरानी नहीं हुई.
अनुराग ठाकुर ने खुद को साबित भी किया है. यही कारण है कि पिछले साल अक्टूबर में अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमकर अनुराग की तारीफ की. उस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी के देश के प्रति और हिमाचल की तरक्की के लिए योगदान को स्मरण करते हुए पीएम मोदी ने मंच से अनुराग ठाकुर को हिमाचल का छोकरा कहकर संबोधित किया.
यही नहीं, पीएम मोदी ने पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल (Former CM Prem Kumar Dhumal) को भी याद किया. अपने संबोधन के दौरान जब पीएम नरेंद्र मोदी ने अनुराग ठाकुर का नाम लिया तो मुस्कुराते हुए उन्हें म्हारो हिमाचल नूं छोकरो बताया.
अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) अपने मंत्रालय के साथ तो सक्रियता से जुड़े हुए हैं ही, संसद में भी विपक्ष के आक्रमणों की धज्जियां उड़ाते रहे हैं. पूर्व में सदन में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने अनुराग ठाकुर पर तंज कसते हुए उन्हें हिमाचल का छोकरा कह कर व्यंग्यात्मक तरीके से पुकारा था.
इस तंज से आहत हुए बिना अनुराग ठाकुर ने छोकरा शब्द के संबोधन को हिमाचल की ताकत से जोड़ते हुए अधीर रंजन व कांग्रेस पर पलटवार किया था. उन्होंने बताया था कि कैसे हिमाचल के युवा देश की सेना और अन्य मोर्चों पर शानदार योगदान दे रहे हैं.
अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) नरेंद्र मोदी की टीम का हिस्सा हैं. इससे पहले हिमाचल से कांग्रेस की सरकार में पंडित सुखराम दूरसंचार विभाग में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रहे हैं. वीरभद्र सिंह केंद्रीय इस्पात मंत्री थे. आनंद शर्मा वाणिज्य मंत्रालय देख चुके हैं. विदेश मंत्री भी रहे हैं. जिस तरह का अनुराग ठाकुर का काम है, उन्हें वाणिज्य मंत्रालय भी सौंपा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- 15 जुलाई से छात्रों को बुलाया जा सकता है स्कूल, अभिभावकों की अनुमति जरूरी