शिमला: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और उनके पिता पूर्व मुख्मंत्री प्रेम कुमार धूमल ने होली लॉज पहुंचकर वीरभद्र सिंह के निधन पर वीरभद्र की पत्नी प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह से मिलकर संवेदनाएं प्रकट की. पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ओर अनुराग ठाकुर विधानसभा के विशेष सत्र के लिए शिमला पहुचे हुए थे. विधानसभा के विशेष सत्र के बाद दोनों होली लॉज पहुंचे ओर करीब आधे घंटे तक होली लॉज में रहे. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन पर दुख जताया और उनकी धर्मपत्नी प्रतिभा सिंह और बेटे विक्रमादित्य सिंह से मिलकर संवेदनाएं प्रकट की.
बता दें वीरभद्र सिंह का निधन 8 जुलाई को हुआ था और रामपुर में 10 जुलाई को उनका अंतिम संस्कर किया गया था. उनके निधन के बाद बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई बड़े नेता शोक प्रकट करने पहुचे थे. वहीं, अब पूर्व सीएम धूमल ओर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी शोक प्रकट करने उनके निवास पहुंचे. हाल ही में विक्रमादित्य सिंह ने प्रेम कुमार धूमल, अनुराग सहित अन्य पर मानहानि का मामला वापस लिया था.
ये भी पढ़ें :स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह: जयराम ठाकुर ने राष्ट्रपति को सुनाई हिमाचल के विकास की गाथा
ये भी पढ़ें : राष्ट्रपति की बेटी ने की रिज व मॉल रोड की सैर, परिवार के सदस्यों ने जमकर की शॉपिंग