ETV Bharat / state

Shimla News: पब्बर नदी में डूबा एक और युवक, पिछले कल भी 19 साल के आर्यन की डूबकर हुई थी मौत - पब्बर नदी में डूबा एक और युवक

शिमला में हाटकोटी में नहाते वक्त डूबे आर्यन का शव नदी से निकाले अभी 1 घंटा नहीं हुआ की पब्बर नदी में एक और युवक डूब गया. दो दिन में दो युवकों के पब्बर नदी में डूब जाने से प्रशासन की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. (Youth drowned in Pabbar river in Shimla)

Youth drowned in Pabbar river in Shimla.
पब्बर नदी में डूबा युवक.
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 5:37 PM IST

Updated : Jun 27, 2023, 7:00 PM IST

ठियोग: जिला शिमला के रोहडू में सोमवार को गुठान का 19 वर्षीय आर्यन हाटकोटी में नहाते वक्त डूब गया. आज जब आर्यन के शव को नदी से निकाले जाने के बाद एक घंटा भी नहीं बीता था कि पटसारी के पास जुब्बल मिहाना का गणेश, पब्बर नदी में डूब गया. प्रशासन ने गणेश की पब्बर नदी में तलाश शुरू कर दी है. गणेश अपने तीन दोस्तों के संग पटसारी शेखल पुल के पास गाड़ी धोने के लिए गया था. जब ये हादसा हुआ.

पब्बर नदी में डूबा युवक: गणेश के तीन और दोस्तों का कहना है की वे चारो दोस्त जैसे ही गाड़ी लेकर नदी के किनारे पहुंच कर गाड़ी धोने लगे, तभी गणेश ने दोस्तों से कहा में नदी में नहा कर आता हूं. दोस्तों का कहना है की गणेश को तैरना आता था, जबकि एक से डेढ़ मिनट तक गणेश ने नदी में तैराकी की और उसके एक दम बाद गणेश पानी के तेज बाहव की ओर लहरों में समा गया. जिसके बाद बाकि दोस्तों द्वारा प्रशासन को सूचित किया गया और NDRF की टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ लेकिन खबर लिखे जाने तक युवक पता नहीं चल पाया है.

Youth drowned in Pabbar river in Shimla.
पब्बर नदी में डूबा युवक.

दो दिन में शिमला में डूबे दो युवक: दो दिन के अंदर दो युवकों के पब्बर नदी में डूब जाने से लोगों में डर और चिंता बढ़ गई है. वहीं, जिला प्रशासन भी इन हादसों से सकते में है कि आखिर इन हादसों को कैसे रोका जाए. हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिश के बाद से नदी नालों का जलस्तर में एक दम से बहाव तेज हो रहा है. जिसके चलते प्रशासन द्वारा लोगों को बार-बार बरसात में नदी नालों से दूर रहने की हिदायतें जारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Shimla News: हाटकोटी में नदी में डूबा युवक, तलाश में जुटी गोताखोरों की टीम

ठियोग: जिला शिमला के रोहडू में सोमवार को गुठान का 19 वर्षीय आर्यन हाटकोटी में नहाते वक्त डूब गया. आज जब आर्यन के शव को नदी से निकाले जाने के बाद एक घंटा भी नहीं बीता था कि पटसारी के पास जुब्बल मिहाना का गणेश, पब्बर नदी में डूब गया. प्रशासन ने गणेश की पब्बर नदी में तलाश शुरू कर दी है. गणेश अपने तीन दोस्तों के संग पटसारी शेखल पुल के पास गाड़ी धोने के लिए गया था. जब ये हादसा हुआ.

पब्बर नदी में डूबा युवक: गणेश के तीन और दोस्तों का कहना है की वे चारो दोस्त जैसे ही गाड़ी लेकर नदी के किनारे पहुंच कर गाड़ी धोने लगे, तभी गणेश ने दोस्तों से कहा में नदी में नहा कर आता हूं. दोस्तों का कहना है की गणेश को तैरना आता था, जबकि एक से डेढ़ मिनट तक गणेश ने नदी में तैराकी की और उसके एक दम बाद गणेश पानी के तेज बाहव की ओर लहरों में समा गया. जिसके बाद बाकि दोस्तों द्वारा प्रशासन को सूचित किया गया और NDRF की टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ लेकिन खबर लिखे जाने तक युवक पता नहीं चल पाया है.

Youth drowned in Pabbar river in Shimla.
पब्बर नदी में डूबा युवक.

दो दिन में शिमला में डूबे दो युवक: दो दिन के अंदर दो युवकों के पब्बर नदी में डूब जाने से लोगों में डर और चिंता बढ़ गई है. वहीं, जिला प्रशासन भी इन हादसों से सकते में है कि आखिर इन हादसों को कैसे रोका जाए. हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिश के बाद से नदी नालों का जलस्तर में एक दम से बहाव तेज हो रहा है. जिसके चलते प्रशासन द्वारा लोगों को बार-बार बरसात में नदी नालों से दूर रहने की हिदायतें जारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Shimla News: हाटकोटी में नदी में डूबा युवक, तलाश में जुटी गोताखोरों की टीम

Last Updated : Jun 27, 2023, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.